20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार संहिता उल्लंघन मामले में रूडी कोर्ट में पहुंचे

आचार संहिता उल्लंघन मामले में रूडी कोर्ट में पहुंचेअगली सुनवाई 10 कोछपरा (कोर्ट). आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में आरोपित बनाये गये केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दशम आरके पांडेय के न्यायालय में प्रस्तुत हुए. श्री रूडी का न्यायालय में लंबित वाद विचारण संख्या 235/15 में बयान होना था, […]

आचार संहिता उल्लंघन मामले में रूडी कोर्ट में पहुंचेअगली सुनवाई 10 कोछपरा (कोर्ट). आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में आरोपित बनाये गये केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दशम आरके पांडेय के न्यायालय में प्रस्तुत हुए. श्री रूडी का न्यायालय में लंबित वाद विचारण संख्या 235/15 में बयान होना था, इसको लेकर अपने अधिवक्ता नीरज कुमार श्रीवास्तव के साथ कोर्ट में प्रस्तुत हुए. न्यायिक पदाधिकारी श्री पांडेय ने मंत्री श्री रूडी से मामले से संबंधित कुछ सवलात किये, जिसका उन्होंने जवाब दिया. उसके उपरांत कोर्ट द्वारा अगली पेशी में प्रस्तुत होने का आदेश देते हुए उन्हें जाने का आदेश दिया गया तथा अगली तिथि 10 अक्तूबर को निर्धारित की गयी है. श्री रूडी के अधिवक्ता नीरज प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि मंत्री पर लोकसभा चुनाव 2009 के दौरान बिना अनुमति के परिसदन में पत्रकार वार्ता करने का आरोप लगा था. इस मामले में तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी सदर सांवर भारती ने आठ मार्च, 2009 को भगवान बाजार थाने में कांड संख्या 42/09 में भादवि की धारा 179, 188 के तहत अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अब इस मामले में श्री रूडी की अगली पेशी निर्धारित तिथि को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें