10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो के लाइसेंस निलंबित

खाद-बीज की कालाबाजारी करनेवाले डीलरों पर कसेगा शिकंजा छपरा (सारण) : रासायनिक उर्वरक की कालाबाजारी तथा नकली रासायनिक उर्वरक के धंधे में संलिप्त कारोबारियों के खिलाफ कृषि विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. जिले के सभी प्रखंडों में सघन छापेमारी अभियान चलाये जाने का आदेश जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने दिया है. आदेश […]

खाद-बीज की कालाबाजारी करनेवाले डीलरों पर कसेगा शिकंजा
छपरा (सारण) : रासायनिक उर्वरक की कालाबाजारी तथा नकली रासायनिक उर्वरक के धंधे में संलिप्त कारोबारियों के खिलाफ कृषि विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. जिले के सभी प्रखंडों में सघन छापेमारी अभियान चलाये जाने का आदेश जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने दिया है.
आदेश की अवहेलना करनेवालों के खिलाफ विभाग की ओर से दंडात्मक कार्रवाई भी की जायेगी. इसी क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी ने दो खाद व्यवसायियों का लाइसेंस रद्द कर दिया है तथा 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया है.
संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों डीलरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. दोनों डीलरों पर बिक्री प्रतिवेदन समय पर विभाग को नहीं उपलब्ध कराने तथा बार-बार आग्रह किये जाने के बावजूद सरकारी आदेशों की अवहेलना करने का आरोप है. दोनों के खिलाफ उर्वर नियंत्रण अधिनियम की धारा 35 (1)(बी) के तहत कार्रवाई की गयी है.
टीम का किया गया गठन :नकली रासायनिक उर्वरक का कारोबार करनेवालों तथा कालाबाजारी करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला कृषि पदाधिकारी ने टीम का गठन किया है तथा टीम के द्वारा की जा रही कार्रवाई से प्रतिदिन अवगत कराये जाने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी दीपक आनंद के निर्देश पर नकली खाद-बीज का कारोबार करनेवाले धंधेबाजों पर नकेल कसने की कवायद की गयी है.
उठाये जा रहे ठोस कदम :उत्तरप्रदेश की सीमा से सटे सारण जिले के प्रखंड क्षेत्रों में खाद-बीज की होनेवाली तस्करी पर भी अंकुश लगाये जाने की कवायद तेज कर दी गयी है. खरीफ फसल के दौरान बड़े पैमाने पर यूरिया तथा रासायनिक उर्वरकों की कालाबाजारी करनेवाले धंधेबाजों द्वारा तस्करी की जाती है. डीएम के निर्देश पर खाद-बीज की तस्करी करनेवालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाये जा रहे हैं. इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल पदाधिकारियों एवं पुलिस का भी सहयोग लिया जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
खरीफ फसल के दौरान किसानों को खाद-बीज की किल्लत न हो तथा नकली खाद-बीज से उन्हें बचाने के लिए विभाग की ओर से जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई शुरू की गयी है. सरकारी आदेशों की अवहेलना करनेवालों तथा नियम का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ गंभीर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.
कृष्णकांत झा, जिला कृषि पदाधिकारी, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें