Advertisement
रो पड़ीं मृत बच्चों की माताएं
स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित करने एवं हवन के दौरान हर के चेहरे पर दिखी मायूसी छपरा (सदर)/मशरक : मशरक प्रखंड के धर्मासती गंडामन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार को जहां माहौल गमगीन था, वहीं अपने लाल खो चुकीं आधा दर्जन से ज्यादा माताओं की आंखों में आंसू दिखा. अवसर था 16 जुलाई, 2013 […]
स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित करने एवं हवन के दौरान हर के चेहरे पर दिखी मायूसी
छपरा (सदर)/मशरक : मशरक प्रखंड के धर्मासती गंडामन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार को जहां माहौल गमगीन था, वहीं अपने लाल खो चुकीं आधा दर्जन से ज्यादा माताओं की आंखों में आंसू दिखा.
अवसर था 16 जुलाई, 2013 को धर्मासती गंडामन गांव के गरीब परिवारों के 23 मासूम स्कूली छात्र-छात्राओं के विषाक्त मिड डे मील खाने से हादसे में हुई मौत की दूसरी पुण्यतिथि का. मृत बच्चों के परिजनों, खास कर पुरुष सदस्यों द्वारा जहां घटनास्थल पर हवन व सर्वधर्म प्रार्थना की व्यवस्था की गयी थी,
वहीं अपना लाल खो चुकीं माताएं अपने घरों में उस मंगलवार को हुए अमंगल की याद कर अपनी आंखों से आंसू बहाती दिखीं. घटनास्थल पर मृत बच्चों के पिता राजू साह, अखिलानंद मिश्र आदि के द्वारा धूप, घी आदि की व्यवस्था की गयी थी. एक ओर संयोगवश आसमान से रुक -रुक कर बारिश हो रही थी, दूसरी ओर अपना लाल खो चुकी माताओं के आंखों से भी आंसू निकल रहे थे.
मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों को भी पूरे गमगीन माहौल का एहसास हुआ. लगभग एक हजार की जुटी भीड़ में सभी के चेहरे पर उदासी थी, भले ही उनके घर के लाल ने इस घटना में अपनी जान नहीं गंवायी. बारिश के बीच पूरा माहौल गमगीन रहा. हालांकि इस दौरान कुछ लोगों द्वारा पदाधिकारियों और उपस्थित जदयू के प्रदेश महासचिव से गंडामन में चल रही विकास योजनाओं में अनियमितता व पदाधिकारियों व राज्य सरकार के मंत्रियों व विधायकों द्वारा पूर्व में दिये गये आश्वासनों को पूरा नहीं करने की भी शिकायत की गयी.
परंतु, उन पीड़ित परिवारों के द्वारा अपने को किसी भी प्रकार की शिकायत से अपने को अलग ही रखा गया. एक मृत बच्चे की मां ने कहा कि उनके पास अब गंवाने के लिए बचा ही क्या है कि वह विकास योजनाओं में बंदरबांट या भौतिक सुख-सुविधाओं की कमी की शिकायत करे.
पदाधिकारी भी दिखे मायूस : धर्मासती गंडामन में 23 बच्चों की मौत की द्वितीय पुण्यतिथि पर पहुंचे प्रमंडलीय आयुक्त आनंद शंकर, डीएम दीपक आनंद ने काफी शालीनता का परिचय दिया.
मौके पर उपस्थित कुछ ग्रामीणों द्वारा कुछ सुविधाओं की मांगा की गयी, वहीं कुछ शिकायतें भी की गयी. परंतु, दोनों पदाधिकारियों ने शांत होकर उनकी बातें सुनीं. वहीं, गंडामन के लिए चलायी जानेवाली विभिन्न योजनाओं को समय पर पूरा कराने के लिए अपने निश्चय को उपस्थित जनों के समक्ष दरसाया.
विकास कार्यो का डीएम ने किया निरीक्षण : इस अवसर पर हुए कार्यक्रम के दौरान डीएम दीपकआनंद ने प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर को धर्मासती गंडामन गांव में विभिन्न प्रस्तावित विकास योजनाओं की जानकारी दी.
वहीं विगत दो वर्षो में इस गांव में कराये गये विकास कार्यो का निरीक्षण किया. इनमें आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, उच्च विद्यालय, तालाब के सौंदर्यीकरण, सड़क निर्माण, जलापूर्ति आदि की करोड़ों की योजनाएं शामिल हैं.
11 मृत बच्चों के परिजनों को अब तक नहीं मिला इंदिरा आवास : धर्मासती गंडामन में विषाक्त एमडीएम हादसे के मृत 11 बच्चों के परिजनों को अब तक इंदिरा आवास नहीं मिल पाया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने जदयू महासचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह को सभी समस्याएं बतायीं.
वहीं, विकास कार्यो में मची धांधली की जानकारी दी. परिजनों की समस्याओं को जदयू महासचिव श्री सिंह ने उनकी बातों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने एवं अधूरे कार्यो को पूरा कराने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement