Advertisement
छात्रों ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन
दाउदपुर (मांझी) : जेपीविवि से सादी उत्तर पुस्तिका खरीद मामले में निगरानी द्वारा अभियुक्त बनाये जाने के बाद भी कुलपति व अन्य पदाधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होने से से नाराज छात्रों ने मंगलवार को रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. आरएसए के नेतृत्व में जुटे छात्रों ने नंदलाल सिंह कॉलेज दाउदपुर के मुख्य गेट के सामने स्थानीय भाजपा […]
दाउदपुर (मांझी) : जेपीविवि से सादी उत्तर पुस्तिका खरीद मामले में निगरानी द्वारा अभियुक्त बनाये जाने के बाद भी कुलपति व अन्य पदाधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होने से से नाराज छात्रों ने मंगलवार को रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.
आरएसए के नेतृत्व में जुटे छात्रों ने नंदलाल सिंह कॉलेज दाउदपुर के मुख्य गेट के सामने स्थानीय भाजपा सांसद व विधायकों का पुतला फूंक उनके खिलाफ जम कर नारेबाजी की. आरएसए के संयोजक धीरज सिंह ने भाजपा पर कुलपति को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रमंडल भर के छात्र युवा इसका जवाब देंगे.
वहीं, छात्र नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है राज्यपाल केंद्र सरकार के प्रतिनिधि होते हैं. ऐसे में राज्यपाल सह चांसलर द्वारा निगरानी द्वारा कुलपति के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्वीकृति न देकर उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रदर्शन में आरएसए के गौतम राय, मनीष पांडेय, राकेश कुमार, पंकज सिंह, विक्की कुमार समेत दर्जनों की संख्या में छात्र उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement