Advertisement
आज योगमय होगा जिला, कई जगह लगेंगे योग शिविर
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज छपरा (नगर) : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिले में बच्चों से लेकर बूढ़े व जवान सभी योग करते नजर आयेंगे. इसके लिए जिले की विभिन्न संघ संस्थाओं द्वारा अलग-अलग लेकिन एक ही समय 7:00 बजे से 7:30 तक योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस क्रम में एनसीसी के […]
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज
छपरा (नगर) : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिले में बच्चों से लेकर बूढ़े व जवान सभी योग करते नजर आयेंगे. इसके लिए जिले की विभिन्न संघ संस्थाओं द्वारा अलग-अलग लेकिन एक ही समय 7:00 बजे से 7:30 तक योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया जायेगा.
इस क्रम में एनसीसी के सेवेन बिहार बटालियन द्वारा राजेंद्र स्टेडियम में योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया है. कंपनी कमांडर कर्नल एसबी सिंह ने कहा कि राजेंद्र स्टेडियम में 11 सौ से ज्यादा एनसीसी कैडेट एक साथ योगाभ्यास करेंगे. कार्यक्रम में सारण के डीआइजी, एसपी, सीजेएम राधेश्याम शुक्ला, डीडीसी, सदर बीडीओ, नप अध्यक्ष, स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. शहर के बी सेमिनरी स्कूल में आयोजित शिविर में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बी सेमिनरी स्कूल के बच्चे योग करेंगे.
उधर, पतंजलि योग समिति व नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा मारुति मानस मंदिर परिसर में आयोजित योगाभ्यास शिविर में पतंजलि योग समिति के सदस्यों के साथ ही नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों के साथ ही युवा मंडल के सदस्य हिस्सा लेंगे. वहीं, जेपी विवि की एनएसएस इकाई द्वारा जगदम कॉलेज में उपहार सेवा सदन द्वारा अपने परिसर में योग शिविर का आयोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement