20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ व बीइओ ने किया निरीक्षण

तरैया (सारण) : प्रखंड के 14 विद्यालयों का निरीक्षण बीडीओ मिथलेश कुमार व बीइओ दिनेश्वर शर्मा ने बुधवार को किया. निरीक्षण में करीब आधा दर्जन शिक्षक व शिक्षिकाएं बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये. बीइओ श्री शर्मा ने बताया कि अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों का वेतन या मानदेय स्थगित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मध्य […]

तरैया (सारण) : प्रखंड के 14 विद्यालयों का निरीक्षण बीडीओ मिथलेश कुमार व बीइओ दिनेश्वर शर्मा ने बुधवार को किया. निरीक्षण में करीब आधा दर्जन शिक्षक व शिक्षिकाएं बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये. बीइओ श्री शर्मा ने बताया कि अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों का वेतन या मानदेय स्थगित किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय पोखरेड़ा, पीपरा, लौवा, फरीदनपुर, उसुरी, डुमरी , चकिया, सिरमी आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान लौवा में एक शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले. फरीदनपुर में 11.40 बजे आठ में तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले.

वहीं, प्रधानाध्यापक गत दो दिनों से बिना सूचना के लापता पाये गये. बीडीओ मिथलेश कुमार ने बताया कि विद्यालयों पर बनाये जानेवाले बूथ का भी निरीक्षण किया गया. लौवा विद्यालय में गंदगी का अंबार लगा था.

इतना ही नहीं, शौचालय भी पूरी तरह गंदा था. बीइओ श्री शर्मा ने बताया कि लगातार निरीक्षण के बाद भी शिक्षकों की आदत में सुधार नहीं हो रहा है. ऐसे शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जा रहा है. उनके वेतन व मानदेय पर रोक लगायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें