Advertisement
बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टर की करें जांच : डीएम
सहकारिता व खनन विभाग के पदाधिकारी के खिलाफ विभाग को लिखा 24-25 अप्रैल को नीलाम पत्रों के निष्पादन के लिए कैंप छपरा (सदर). आंतरिक संसाधन की बैठक में लक्ष्य के विरुद्ध क्रमश: 56 तथा 69 फीसदी उपलब्धि हासिल करनेवाले सहकारिता व खनन विभाग के पदाधिकारियों के बीच डीएम दीपक आनंद ने विभाग को प्रतिवेदन देने […]
सहकारिता व खनन विभाग के पदाधिकारी के खिलाफ विभाग को लिखा
24-25 अप्रैल को नीलाम पत्रों के निष्पादन के लिए कैंप
छपरा (सदर). आंतरिक संसाधन की बैठक में लक्ष्य के विरुद्ध क्रमश: 56 तथा 69 फीसदी उपलब्धि हासिल करनेवाले सहकारिता व खनन विभाग के पदाधिकारियों के बीच डीएम दीपक आनंद ने विभाग को प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. वहीं वित्तीय वर्ष 2014-15 में 98.35 फीसदी लक्ष्य हासिल करनेवाले वाणिज्य कर विभाग तथा 85 फीसदी लक्ष्य हासिल करनेवाले निबंधन विभाग को और बेहतर करने की जरूरत संबंधित पदाधिकारियों की बैठक में जतायी गयी.
डीएम बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक कर रहे थे. डीएम ने बैठक में खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टर की जांच ठीक से नहीं की जा रही है. जिस कारण गांधी चौक व डोरीगंज के बीच जाम की स्थिति रहती है. यदि एक-एक वाहन की जांच नहीं की गयी तथा यदि डीएम के स्तर से जांच शुरू हुई, तो सबसे पहले खनन पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी.
बैठक में जिला निबंधन विभाग के अवर निबंधक को डीएम ने सभी कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरा अविलंब लगाने, अपने कार्यालय के अलावा अन्य अधीनस्थ कार्यालयों में बिना किसी परिचय पत्र के अंदर जाने पर रोक लगाये तथा अपने कर्मचारियों को परिचय पत्र जारी करने के साथ-साथ कार्य संस्कृति में सुधार लाने को कहा.
नीलाम पत्र वादों के निष्पादन के लिए 25-26 को कैंप
समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि जिले में 30 हजार नीलाम पत्र वादों में सरकार की 159 करोड़ की राशि नीलाम पत्र वादों के निष्पादन के क्रम में धीमी प्रगति को लेकर डीएम ने असंतोष जताया तथा 25-26 अप्रैल को छपरा सदर अनुमंडल के डीएम समाहरणालय सभाकक्ष तथा मढ़ौरा तथा सोनपुर अनुमंडल के लिए मढ़ौरा एवं सोनपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में कैंप लगाने तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया.
उन्होंने जिला नीलाम पत्र अधिकारी से कहा कि यदि नोटिस देने के बावजूद बैंक की ओर से उपस्थिति नहीं होती है, तो पांच-छह नोटिस के बाद संबंधित वाद को ड्रॉप करने की कार्रवाई करते हुए बैंक को ही जिम्मेवार बनाया जाये.
10 तक वास रहित परिवारों को दिलाएं कब्जा
समीक्षा के दौरान डीएम दीपक आनंद ने सभी सीओ को निर्देश दिया कि अभियान चला कर आगामी 10 मई तक सभी सर्वेक्षित वास रहित परिवारों को अभियान बसेरा के अंतर्गत परचा देकर उन्हें वास्तविक कब्जा दिलाएं. इस अभियान का अनुश्रवण सभी अंचलों के लिए प्रतिनियुक्त वरीय अधिकारी करेंगे. जिले में सभी सर्वेक्षित 447 बेदखल परचाधारी हैं, जिनमें अभी भी 248 को दखल दिलाया जाना है. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सोनपुर के सीओ से जवाब तलब करते हुए चालू खतियान के कंप्यूटराइजेशन में तेजी लाने का निर्देश डीएम श्री आनंद ने दिया. बैठक में प्रशिक्षु आइएस सुब्रत सेन, डीसीएलआर एवं सभी अंचलों के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement