20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनशन कर रहे लोगों ने किया डीएम का घेराव

मांझी : प्रखंड के बगुइयां तथा नवलपुर गांवों के आक्रोशित अनशनकारियों ने जिला प्रशासन के काफिले को प्रखंड मुख्यालय के सामने जबरन रोक कर पुन: अनशन स्थल पर पैदल जाने को मजबूर किया. मालूम हो कि शहीद रघुनंदन प्रसाद की अंत्येष्टि से वापस हो रहे थे. जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा, एसपी सुजीत कुमार, सदर एसडीओ क्यूम […]

मांझी : प्रखंड के बगुइयां तथा नवलपुर गांवों के आक्रोशित अनशनकारियों ने जिला प्रशासन के काफिले को प्रखंड मुख्यालय के सामने जबरन रोक कर पुन: अनशन स्थल पर पैदल जाने को मजबूर किया. मालूम हो कि शहीद रघुनंदन प्रसाद की अंत्येष्टि से वापस हो रहे थे.

जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा, एसपी सुजीत कुमार, सदर एसडीओ क्यूम अंसारी, पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह सीग्रीवाल तथा मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र राय, पूर्व मंत्री उदित राय की गाड़ी कुछ देर लिए अनशनकारियों ने रोड पर बैठ कर गाड़ी को नहीं जाने दिया. बुधवार को बगोइया तथा नवलपुर के 11 लोगों ने विभागीय वादाखिलाफी के विरोध में आमरण अनशन प्रारंभ किया था.

जिलाधिकारी श्री सिन्हा ने अनशनकारियों से सोमवार तक की मोहलत मांगी तथा अनशनकारियों से कहा कि सोमवार को बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दोनों गांवों के विद्युतीकरण करने में रही असुविधा को दूर कर ली जायेगी. पूर्व मंत्री सीग्रीवाल ने अनशनकारियों को जूस पिला कर अनशन को समाप्त करवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें