Advertisement
हुनर है तो कदर है का वर्ष होगा 2015 : रूडी
छपरा : कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय ने वर्ष 2015 को ‘हुनर है तो कदर है’ को बढ़ावा देने का वर्ष घोषित किया है. उक्त बातें कौशल विकास के प्रथम केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित 46 वें राज्यपाल सम्मेलन में मंत्रालय की ओर से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन […]
छपरा : कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय ने वर्ष 2015 को ‘हुनर है तो कदर है’ को बढ़ावा देने का वर्ष घोषित किया है. उक्त बातें कौशल विकास के प्रथम केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित 46 वें राज्यपाल सम्मेलन में मंत्रालय की ओर से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि मंत्रालय ‘हुनर है तो कदर है’ के सोच के साथ निरंतर अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए काम कर रहा है. वर्तमान वर्ष में इस सोच के साथ देश के युवाओं को जोड़ने के लिये जागरूकता मुहिम चलाया जायेगा.
भविष्य पर चर्चा
मंत्री श्री रूडी ने अपने प्रेजेंटेशन के द्वारा राष्ट्रपति समेत देश के सभी राज्यों के राज्यपाल, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर, आदिवासी मामले के मंत्री जुअर ओराम, श्रम एवं नियोजन मंत्री बंडारू दत्तात्रेय एवं मंत्री जीतेंद्र सिंह एवं मंत्री मंडल सचिव अजीत कुमार सेठ के समक्ष कौशल उन्नयन की संभावनाएं व भविष्य पर विस्तार से चर्चा करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि देश को प्रत्येक वर्ष लगभग दो करोड़ कुशल युवाओं की आवश्यकता है.
राष्ट्रपति ने की प्रशंसा
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कौशल विकास एवं उद्यमिता के क्षेत्र में हो रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए मंत्री श्री रूडी के द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बिंदुवार प्रस्तुतीकरण की सराहना करते हुए स्किल्ड डेवलपमेंट को महत्वपूर्ण बताया.
वहीं मौजूद राज्यपालों ने प्रधानमंत्री के दूरदर्शी सोच के तहत कौशल विकास हेतु विधिवत मंत्रालय बनाने तथा कार्य योजना की सराहना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement