Advertisement
एकेडमिक कैलेंडर को फॉलो करने में पिछड़ रहा विवि
छपरा (नगर) : जेपीविवि में परीक्षा परिणाम प्रकाशन में हो रही देरी से छात्रों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. रिजल्ट में हो रही देरी से छात्र निश्चिंत होकर अगले सत्र की तैयारी में नहीं जुट पा रहे हैं. वहीं उन्हें सत्र में विलंब होने की चिंता भी सता रही है. बहरहाल विवि अंतर्गत […]
छपरा (नगर) : जेपीविवि में परीक्षा परिणाम प्रकाशन में हो रही देरी से छात्रों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. रिजल्ट में हो रही देरी से छात्र निश्चिंत होकर अगले सत्र की तैयारी में नहीं जुट पा रहे हैं. वहीं उन्हें सत्र में विलंब होने की चिंता भी सता रही है.
बहरहाल विवि अंतर्गत विभिन्न परीक्षाओं में शामिल छात्र प्रतिदिन कॉलेज व विभागों का चक्कर लगाने के साथ विवि की वेबसाइट को खंगाल रहे हैं. मालूम हो कि जेपीविवि में स्नातक पार्ट टू की परीक्षा जून, 2014 में ही ली गयी थी. वहीं स्नातक पार्ट वन की परीक्षा अगस्त-सितंबर 2014 में आयोजित किया गया था. हालांकि अब तक विवि प्रशासन द्वारा इन दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट प्रकाशन नहीं कर पाया है. वैसे यूजीसी के निर्देश के अनुसार विवि द्वारा परीक्षा का परिणाम परीक्षा के आयोजन के दो माह के बाद हर हाल में प्रकाशित करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement