एसपी के निर्देश पर विभिन्न स्कूलों में लगी कार्यशाला
छपरा (नगर) : सारण के एसपी सुजीत कुमार के निर्देश पर सोमवार को महिला हेल्पलाइन, महिला थाना व किशोर न्याय समिति द्वारा संयुक्त रूप से शहर के विभिन्न स्कूलों में कार्यशाला आयोजित कर स्कूली छात्राओं को छेड़छाड़ व इस तरह के अन्य अपराधों की पहचान व बचाव की जानकारी दी गयी.
इस दौरान शहर के मिश्री लाल साह आर्य कन्या तथा गवर्नमेंट गल्र्स स्कूल में अलग कार्यशाला का आयोजन किया गया. छात्राओं को संबोधित करते हुए महिला थानाध्यक्ष अमिता सिंह ने कहा कि छेड़खानी व फब्तियां कसने जैसे मामलों पर चुप्पी साधने के कारण ऐसा करनेवालों का मनोबल बढ़ जाता है. थानाध्यक्ष ने छात्राओं से ऐसी स्थिति में सीधे उनसे संपर्क करने की बात कही.
उधर, महिला हेल्प लाइन की परियोजना प्रबंधक मधुबाला ने छात्राओं से ऐसे लोगों की पहचान करने तथा हमेशा सतर्क रहने की बात बतायी. उन्होंने छात्राओं से ऐसे मामलों पर चुप्पी साधने की जगह मुखर होने की जरूरत बतायी. जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेश नाथ दीक्षित ने भी छात्राओं से छेड़खानी जैसे मामलों को गंभीरता से लेने की बात कही.
उन्होंने कहा कि पहली बार में ही ऐसे लोगों का प्रतिकार कर दिया जाये, तो बड़ी घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है. इस मौके पर संबंधित स्कूलों के प्राचार्य के साथ ही वहां के शिक्षक-शिक्षिका भी उपस्थित थे.