छपरा (नगर) : शहर के प्रतिष्ठित राजेंद्र कालेज में अध्ययरत इंटरमीडिएट की छात्राओं को संभवत: इस बार मुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि से वंचित रहना पड़ सकता है. कॉलेज में प्रतिदिन वर्ष 2012-14 सत्र में नामांकित छात्राएं कॉलेज काउंटर से राशि के लिए पूछताछ कर वापस लौट जा रही है.
जबकि, कॉलेज प्रशासन हर बार डीइओ कार्यालय से राशि आवंटित नहीं होने की बात कह उन्हें वापस लौट दे रहा है. वहीं कॉलेज की छात्राओं को पोशाक राशि मिलने में हो रहे विलंब के बाबत पूछे जाने पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम अयोध्या सिंह ने विलंब का ठिकरा डीइओ कार्यालय पर फोड़ते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन द्वारा इंटरमीडिएट में नामांकित छात्राओं की सूची पूर्व से ही डीइओ कार्यालय को भेज दिया गया है.
उधर, डीइओ कार्यालय के पीओ कुमार अरविंद सिन्हा ने इसके लिए कॉलेज प्रशासन को दोषी बताते हुए कहा कि विभाग के निर्देशानुसार राशि आवंटन के लिए छात्राओं की सूची उनके हस्ताक्षर के साथ मांगा गया था, लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा बिना हस्ताक्षरवाले छात्राओं की सूची भेजी गयी है. ऐसे में उन्होंने कॉलेज को पोशाक राशि के आवंटन देने में असमर्थता जतायी है. बहरहाल डीइओ कार्यालय व कॉलेज प्रशासन की बीच चल रहे खींचतान से कॉलेज में नामांकित सैकड़ों के पोशाक राशि पाने की उम्मीद अब टूटती जा रही है.
मालूम हो कि शहर के प्लस टू स्कूलों के साथ ही अधिकांश कॉलेजों में इंटरमीडिएट कक्षाओं में नामांकित छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया जा चुका है.