इसुआपुर : सत्तर घाट-छपरा मुख्य सड़क के पिपरहियां बाजार पर ट्रक की चपेट में आने से एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. मृत बालक उसरी कला गांव के राम अयोध्या राय का 14 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार है.
घटना के विरोध में ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए मढ़ौरा प्रखंड के वरीय उपसमाहर्ता के अशोक कुमार के नेतृत्व में इसुआपुर, नगरा तथा तरैया थाने की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. ग्रामीणों ने ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया है.
वहीं, ड्राइवर को बंधक बना लिया है. घटना सुबह लगभग आठ बजे की है, जब पिपरहियां बाजार पर बैलगाड़ी पर किराना दुकान के लदे सामान को उतारने में रितेश अपने गाड़ीवान पिता की मदद कर रहा था. उसी समय सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर के टकराने से बचाने के लिए ट्रक ने सड़क किनारे बैलगाड़ी में पीछे से ठोकर मार दी. इससे उस पर सवार रितेश सड़क पर गिर गया और ट्रक की चपेट में आ गया.
उसे स्थानीय नर्सिग होम में भरती कराया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी पीएमसीएच रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
किशोर का शव पिपरहियां बाजार पर आने के बाद माहौल बेहद गमगीन हो गया और लोग आक्रोशित हो गये. हालांकि संध्या तीन बजे स्थानीय मुखिया पति नागेंद्र तिवारी, उप मुखिया सकलदेव राय, पूर्व जिप सदस्य चंदेश्वर राय, भाजपा के प्रखंड महामंत्री विजय कुमार सिंह ता रमेश राय के समझाने-बुझाने पर आक्रोशित परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए राजी हो गये. लगभग सात घंटे के बाद यातायात बहाल हो सका.
* पीएमसीएच जाने के क्रम में रास्ते में ही तोड़ा दम
* आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क
* ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को बनाया बंधक