छपरा: बिहार के छपरा में रविवार को नयी दिल्ली से आने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन का प्लेटफार्म ट्रेन आने के एक मिनट पहले बदल दिया गया. जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. एकाएक ट्रेन के प्लेटफार्म बदलने की सूचना मिलते ही यात्रियों में घबराहट बढ़ गयी. यात्री अपना सामान लेकर उरगामी पुल की तरफ भागते देखे गये. पहले ट्रेन के एक नंबर प्लेटफार्म पर आने की सूचना दी गयी थी. लेकिन, अचानक ही उसके प्लेटफार्म की संख्या बदलकर दो नंबर पर आने की घोषणा हुई. ऐसे में यात्री अपना समान लेकर सीढ़ी पार करने के लिए भागते नजर आये.
कुछ यात्रियों ने ट्रैक पारकर भी दूसरे प्लेटफार्म तक जाने का प्रयास किया. विदित हो कि छपरा रेलवे जंक्शन पर अंतिम समय में प्लेटफार्म बदले जाने की समस्या कई दिनों से बनी हुई है. जिस बाबत यात्रियों ने स्टेशन मास्टर व स्टेशन डायरेक्टर को शिकायत भी की है. इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है. कई बार यात्रियों में अफरा-तफरी मच जाती है. एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक पहुंचने में कई यात्री जख्मी भी हो जाते है.
गौर हो कि कुछ दिन पहले ही नयी दिल्ली से आने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस का भी प्लेटफार्म बदल दिया गया था. जिससे यात्री परेशान हुए थे. कई बार यात्रियों की ट्रेन भी इस अफरा-तफरी में छूट जाती है. इस बाबत स्टेशन डायरेक्टर संजय कुमार शर्मा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि स्टेशन मास्टर को सख्त निर्देश दिया गया है कि अंतिम समय में प्लेटफार्म की संख्या नहीं बदली जाये. यदि इस तरह की बात सामने आ रही है तो, कार्रवाई की जायेगी.