रिविलगंज : सिताबदियारा एवं दक्षिणवारी चक्की प्रभुनाथ नगर पंचायत के बाढ़ग्रस्त विभिन्न गांवों-मुहल्लों का शुक्रवार को दौरा कर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज, प्रशिक्षु वरीय उपसमाहर्ता सह बीडीओ सैयद शहजाद अहमद एवं सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा द्वारा वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया. दक्षिणवारी चक्की में डुबकर मरे दोनों बच्चों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. साथ ही प्रमुख ने एक सप्ताह में आपदा राहत की पैसा पीड़ित परिवार तक दिलवाने का अाश्वासन दिया.
उसके बाद रिंग बांध की स्थिति, पानी का दबाव, पानी धार, मिट्टी की कटाव आदि का विशेष रूप से निरीक्षण किया गया. निरीक्षण टीम द्वारा राहत एवं बचाव के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ गहन विचार विमर्श किया गया तथा संभावित आपदा से बचाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया. बाढ़पीड़ित लोगों से मिलकर उनकी हालिया परेशानियों को दूर करने का आश्वासन दिया.
प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने कहा कि गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से लोगों के घरों के अंदर एवं बाहर पानी ही पानी है. इससे लोगों का आम जनजीवन प्रभावित हो गया है.
उन्होंने बाढ़ग्रस्त लोगों को हर जरूरी सुविधा एवं संसाधन मुहैया कराने का आश्वासन दिया. सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया बाढ़ के पानी से आवागमन प्रभावित हो गया है. लोगों के आवागमन बहाल रखने हेतु तीन नावें उपलब्ध करायी गयीं.
विगत लगभग एक सप्ताह पूर्व से सरयू नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि से तटीय ग्रामीण इलाका प्रभुनाथ नगर पंचायत के बड़का बैजू टोला आदि गांवों में पानी फैल गया है. इस मौके पर सिताबदियारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, अजीत सिंह, विनोद सिंह, कुणाल सिंह, ब्रजेश सिंह आदि मौजूद थे.