20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा-पटना मार्ग पर फिर लगा जाम

डोरीगंज (छपरा) : छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर आये दिन भीषण महाजाम की त्रासदी झेल रहे लोगों को सोमवार की सुबह धूप से तो राहत मिली, किंतु लोगों को जाम से निजात नहीं मिली. आलम ऐसा कि लोग शहर के साढ़ा नेवाजी टोला चौक से लेकर भिखारी चौक लाल बाजार व डोरीगंज के बीच लोग दिन […]

डोरीगंज (छपरा) : छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर आये दिन भीषण महाजाम की त्रासदी झेल रहे लोगों को सोमवार की सुबह धूप से तो राहत मिली, किंतु लोगों को जाम से निजात नहीं मिली. आलम ऐसा कि लोग शहर के साढ़ा नेवाजी टोला चौक से लेकर भिखारी चौक लाल बाजार व डोरीगंज के बीच लोग दिन भर जाम से जूझते नजर आये. इस दौरान हल्की बारिश के कारण लोगों की समस्या कहीं-कहीं बेहद गंभीर दिखी.

लाल बाजार तीनमहुआ फोरलेन निर्माण स्थल से पूरी तरह कीचड़ में सना हुआ नजर आया. इसे रेंगते हुए पार कर खुद को सुरक्षित बाहर निकल लेना बाइक सवार यात्रियों के लिए किसी जोखिम भरे स्टंट से कम नहीं था. वहीं रौजा पोखरे से विष्णुपुरा के बीच भी लोगों के लिए चुनौती भी कुछ कम नहीं दिखी.
अप डाउन लंबी कतारों में ठसम-ठस भरे वाहनों के बीच से भी बाइक सवार व पैदल यात्री सरकते दिखे, तो वहीं भिखारी चौक से प्रखंड रोड की भी दशा बेहद खराब दिखी. बेहिसाब वाहनों की भीड़ के कारण प्रखंड मुख्यालय के गेट से लेकर आयुर्वेद कॉलेज के गेट पर भी वाहन चढ़े हुए दिखे.
इसमें परिवार के साथ जाम में फंसे कई बाइक सवार घंटों इधर-उधर हाथ-पांव मारते नजर आये. इस दौरान जाम से निजात पाने की कोशिश में कई छोटे-बड़े वाहन चालकों के द्वारा ओवरटेक कर निकलने के कारण भी कही कही लोगो को घंटों चक्का जाम की स्थिति से भी गुजरना पड़ा.
वहीं जाम से जल्दी बाहर निकलने के प्रयास में साइकिल व मोटरसाइकिल सवार दोनों तरफ खड़े वाहनों के बीच से भी जान जोखिम में डाल सरकते व भागते हुए देखे गये, तो कई यात्री वाहन गांव की गली-कूचे व सड़क किनारे गड्ढों से होकर भी होकर भागते नजर आये.
बालू लदे वाहनों से बढ़ रही मुसीबत : स्थानीय लोगों की मानें तो छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर बालू लदे वाहनों के कारण जाम की समस्या अब लाइलाज हो चुकी है.
इस कारण कई तरह से लोगों को अब आये दिन इसकी भारी कीमत भी चुकानी पड़ रही है. इसमें सबसे बड़ी मुसीबत तो तब खड़ी हो जाती है, जब लोगों को किसी मरीज को लेकर शहर जाना होता है. तब उस परिवार की क्या दशा हो रही होगी, इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है.
वहीं स्कूली वाहनों के जाम में फंसने के कारण भी अब बच्चों को जाम से निकाल लाने के लिए अभिभावकों को भी अतिरिक्त ड्यूटी लगानी पड़ रही है. कई अभिभावक स्कूली वैन से अपने बच्चे को उतार बाइक से घर लेकर जाते हुए देखे गये. स्थानीय लोग बताते हैं कि यह जाम पिछले दो सप्ताह से जारी है.
कहीं एक लेन, तो कहीं दो-दो लेन में ट्रक खड़े हैं. इसमें ऑटो, साइकिल, कार व मोटरसाइकिल आदि वाहनों को घंटों रोकते हुए सफर तय करना पड़ रहा है. लोगों के मुताबिक छपरा-पटना मुख्य मार्ग ट्रकों के कारण कब भीषण महाजाम से घिर जाये, यह कहा नहीं जा सकता. दूसरे शब्दों में यदि कहा जाये, तो इस लगातार जाम ने इलाके के लोगों का जीवन ही तबाह कर डाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें