बनियापुर : दुकान बंद कर घर जा रहे स्वर्ण व्यवसायी से बीच रास्ते में पूर्व से घात लगाये अज्ञात चार अपराधियों ने बाइक समेत हजारों रुपये मूल्य के सोना व जेवर छीन फरार हो गये. मामला रविवार की रात्रि थाना क्षेत्र के चोरैवा-नदैवा सड़क मार्ग का है. पीड़ित व्यवसायी व थाना क्षेत्र के ही भगवानपुर बेदैली निवासी जीउत साह ने स्थानीय थाने में चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा छीनी गयी बाइक एवं सामान बरामदगी की गुहार लगायी है.
Advertisement
स्वर्ण व्यवसायी से नकद समेत हजारों के जेवर लूटे
बनियापुर : दुकान बंद कर घर जा रहे स्वर्ण व्यवसायी से बीच रास्ते में पूर्व से घात लगाये अज्ञात चार अपराधियों ने बाइक समेत हजारों रुपये मूल्य के सोना व जेवर छीन फरार हो गये. मामला रविवार की रात्रि थाना क्षेत्र के चोरैवा-नदैवा सड़क मार्ग का है. पीड़ित व्यवसायी व थाना क्षेत्र के ही भगवानपुर […]
दर्ज प्राथमिकी मे पीड़ित ने बताया है कि वे थाना क्षेत्र के ही पुछरी बाजार स्थित अपनी आभूषण की दुकान बंद कर बाइक से अपने घर वापस जा रहे थे. वे जैसे ही चोरैवा-नदैवा के बीच में पहुंचे, तो देखा कि चार अज्ञात अपराधी बीच रास्ते में अपनी बाइक खड़ी कर खड़े थे.
वे जैसे ही उनके करीब पहुंचे अपराधी उनको रुकने के लिए इशारा करने लगे. उन्हाेंने जैसे ही अपनी बाइक खड़ी की तब तक चारों अपराधी मारने-पीटने के बाद मेरे पास रखे तीस हजार नकद, 1.5 ग्राम सोना, 20 ग्राम के जेवर एवं बाइक छीन ली और सुरक्षित फरार हो गये. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी पर अनुसंधान में जुटी थाने की पुलिस अपराधियों की पहचान करने एवं छीने गये सामान की बरामदगी के प्रयास में जुटे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement