सोनपुर : हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले के मौके पर पूरे विश्व के लोग आते हैं. सभी निर्माण कार्य पूरा होने पर इसका लूक काफी सुंदर लगेगा. बिहार के लिये नमामि गंगे परियोजना के तहत पहला बड़ा कार्य है. ये बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कही. शुक्रवार को नमामि गंगे परियोजना के तहत चल रहें काली घाट से सवाईच घाट तक के कार्यो का मुआयना करनें के पश्चात स्थानीय सासंद सह संसदीय जल संसाधन स्थायी समिति के अध्यक्ष राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि 32 करोड़ रुपये की लागत से प्रथम कार्य का निर्माण पूरा हो चुका है. पुरानी गंडक पुल से होते हुए काली घाट तक अलग से 32 करोड़ रुपये की लागत से पथ वे बनाया जायेगा.
नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में 32 करोड़ रुपये की लागत से ड्रैनेज सिस्टम के साथ साथ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा. जल जमाव से लोगों को छुटकारा मिलेगा. गंडक के विभिन्न घाटों पर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं विकसित होंगी स्वच्छ गंगा के लिए लोगों की सहभागिता भी सुनिश्चित होगी. चल रहे कार्यों को देख कर नाराजगी जताते हुए श्री रूडी ने कहा कि लगाता है कि एयर क्राफ्ट का बंकर बनाया गया है. परियोजना के विकास कार्यों को अमली जामा पहनाने वाली कंपनी के इंजीनियर ने बताया कि घाटों के विकास के साथ ही गंगा किनारे लोगों के टहलने के लिए पथ वे बनाया जायेगा.