19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

32 करोड़ की लागत से सोनुपर मेला क्षेत्र में कराये गये हैं विकास कार्य: रूडी

सोनपुर : हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले के मौके पर पूरे विश्व के लोग आते हैं. सभी निर्माण कार्य पूरा होने पर इसका लूक काफी सुंदर लगेगा. बिहार के लिये नमामि गंगे परियोजना के तहत पहला बड़ा कार्य है. ये बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कही. शुक्रवार को नमामि […]

सोनपुर : हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले के मौके पर पूरे विश्व के लोग आते हैं. सभी निर्माण कार्य पूरा होने पर इसका लूक काफी सुंदर लगेगा. बिहार के लिये नमामि गंगे परियोजना के तहत पहला बड़ा कार्य है. ये बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कही. शुक्रवार को नमामि गंगे परियोजना के तहत चल रहें काली घाट से सवाईच घाट तक के कार्यो का मुआयना करनें के पश्चात स्थानीय सासंद सह संसदीय जल संसाधन स्थायी समिति के अध्यक्ष राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि 32 करोड़ रुपये की लागत से प्रथम कार्य का निर्माण पूरा हो चुका है. पुरानी गंडक पुल से होते हुए काली घाट तक अलग से 32 करोड़ रुपये की लागत से पथ वे बनाया जायेगा.

नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में 32 करोड़ रुपये की लागत से ड्रैनेज सिस्टम के साथ साथ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा. जल जमाव से लोगों को छुटकारा मिलेगा. गंडक के विभिन्न घाटों पर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं विकसित होंगी स्वच्छ गंगा के लिए लोगों की सहभागिता भी सुनिश्चित होगी. चल रहे कार्यों को देख कर नाराजगी जताते हुए श्री रूडी ने कहा कि लगाता है कि एयर क्राफ्ट का बंकर बनाया गया है. परियोजना के विकास कार्यों को अमली जामा पहनाने वाली कंपनी के इंजीनियर ने बताया कि घाटों के विकास के साथ ही गंगा किनारे लोगों के टहलने के लिए पथ वे बनाया जायेगा.

इन घाटों का होगा विकास : काली घाट,गौड़ी शंकर घाट,कष्टहरिया घाट,गजेंद्र मोक्ष घाट,पुल घाट तथा सवाईच घाट. यह मिलेंगी सुविधाएं घाटों पर नहाने का प्लेटफार्म, सुरक्षा व्यवस्था, महिलाओं के लिए अलग स्नान व्यवस्था, बोटिंग, सैर के लिए स्थान, गंगा आरती और नदी को देखने-बैठने के लिए डेक, चेंजिंग रूम, पानी, टॉयलेट, दुकान. हाथी को स्नान करने के लिए घाट निर्माण पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सारण के सांसद राजीव प्रताप रूढी के साथ पूर्व विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू, सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन,उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा,नमामि गंगे परियोजना के एजेंसी प्रबंधक राजीव कुमार,एसडीओ सुधीर कुमार, डीसीएलआर शिव रंजन,बी डी ओ अफताब
आलम,नगर पंचायत अध्यक्ष अमजद हुसैन, पूर्व उपाध्यक्ष विनोद सिंह सम्राट,भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह,सुधीर कुमार सिंह भोला,सुनील सिंह गब्बर,अशोक कुमार सिंह उर्फ विधायक जी,राजीव मुनमुन,पूर्व मुखिया गौतम कुमार चंदन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें