छपरा(सारण) : जिले के खैरा थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव में भूमि विवाद के कारण दो भाइयों के बीच हिंसक झड़प में दोनों भाई घायल हो गये. घटना गुरुवार की है और दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि बाबूलाल महतो के पुत्र शंकर महतो और छोटे लाल महतो के बीच आपस में मारपीट हो गयी. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से धारदार हथियार भी चला. लाठी, डंडे व पत्थरबाजी भी की गयी. इसी तरह डोरीगंज थाना क्षेत्र के रसुलपुर डुमरी गांव में भूमि विवाद के कारण दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक पक्ष के तीन व दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हैं. दोनों पक्षों की ओर से अलग अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और पुलिस इसकी जांच कर रही है. एक पक्ष शत्रुघ्न सिंह तथा उनके पुत्र रमेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह घायल हैं जबकि दूसरे पक्ष के रघुवीर महतो के पुत्र सुमन महतो व शैलेंद्र कुमार घायल हैं. एक अन्य घटना में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मुहल्ले के इस्लाम खान के पुत्र मो अहसन को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया.