मृतका के भाई ने दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
विवाहिता की हत्या कर फंदे से लटकाया शव
मृतका के भाई ने दर्ज करायी प्राथमिकी ससुराल पक्ष के सभी पुरुष घर छोड़कर फरार जलालपुर : दहेज को लेकर एक विवाहिता की गला दबा कर हत्या करने के बाद फंदे से लटका दिया गया. घटना थाना क्षेत्र के गंगा कन्होली गांव की है. मृतका प्रसुम्न पांडेय की पत्नी प्रीति देवी बतायी जाती है. पुलिस […]
ससुराल पक्ष के सभी पुरुष घर छोड़कर फरार
जलालपुर : दहेज को लेकर एक विवाहिता की गला दबा कर हत्या करने के बाद फंदे से लटका दिया गया. घटना थाना क्षेत्र के गंगा कन्होली गांव की है. मृतका प्रसुम्न पांडेय की पत्नी प्रीति देवी बतायी जाती है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि इसुआपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के श्रीराम उपाध्याय की पुत्री प्रीति की शादी गंगा कन्होली गांव के स्व. विभीषण मांझी के पुत्र प्रसुम्न पांडेय के साथ पिछले वर्ष अप्रैल में ही हुई थी. घटना के बाद पहुंचे मृतका के भाई सोनू कुमार उपाध्याय ने बताया कि गुरुवार की सुबह फोन पर बताया गया कि आपकी बहन ने ससुराल में कमरा बंद कर फांसी लगा ली है.
आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गयी. उसके बाद शव को कमरे से बरामद किया गया. मृतका के भाई के अनुसार घर के सभी पुरुष घर छोड़ कर फरार हैं. इस मामले में युवती के भाई सोनू उपाध्याय ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराकर पति प्रसुम्न पांडेय तथा भैंसुर जितेंद्र पांडेय को नामजद किया है. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने घटनास्थल का दौरा कर घटना की छानबीन की. प्रभारी थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया है.
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement