गड़खा (सारण) : छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 102 पर महम्मदा मंगल टोला गांव के समीप एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गोद-गोद कर हत्या कर दी गयी. मृतक की शव की बरामदगी बुधवार सुबह को हुई . मृतक महमदा मंगलटोला गांव के निवासी मुसाफिर राय का पुत्र जयनाथ राय (35 वर्ष) है. वह वाहन चलाने का कार्य करता था. इस मामले में मृतक की पत्नी लीलावती देवी के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पुलिस इसकी जांच कर रही है.
शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. हत्या के मामले में उसी गांव के अरुण राय, नरेश राय, उदित राय को नामजद किया गया है. आरोप है कि उसके पति को छपरा शहर में सामान की खरीदारी करने के बहाने बुला कर ले जाया गया. जब देर रात तक जयनाथ राय वापस नहीं लौटे तो, सभी परिजन खाना खाकर सो गये. सुबह में गांव की कुछ महिला शौच कर वापस लौटने के बाद बतायी की जयनाथ गंभीर रूप से घायल हालत में फोरलेन के समीप गिरे पड़े हुए थे,
जिन्हें इलाज के लिए पुलिस सदर अस्पताल छपरा ले गयी, जब लीलावती देवी सहित उसके परिजन अस्पताल गये तो, देखे की उनके पति मृत पड़े हुए थे. दर्ज प्राथमिकी में कहा कि एक दिन पहले सोमवार को उसके पति 15 हजार रुपये बकाया राशि का तगादा करने आरोपितों के घर गये तो सभी आरोपित धारदार हथियार लेकर घर पर पहुंच गये थे और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. मौत के बाद जयनाथ राय के परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है और परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है. होली के पहले हुई इस घटना से ग्रामीण भी स्तब्ध हैं और दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि पुलिस ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और गांव में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है.