छपरा (सारण) : कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतना तीन थानाध्यक्षों को महंगा पड़ गया. सरकारी आदेशों की अवहेलना करने तथा कर्तव्यों व निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन थानाध्यक्षों पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने निलंबित कर दिया है और तत्काल प्रभाव से पुलिस केंद्र में योगदान करने का निर्देश दिया है. पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई रविवार को की. उन्होंने बताया कि थानाध्यक्षों को पदस्थापित कर दिया गया है और नये थानाध्यक्षों को शीघ्र योगदान करने और कार्यभार संभालने का आदेश दिया गया है.
उन्होंने बताया कि मकेर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, दरियापुर थानाध्यक्ष श्रीचरण राम तथा परसा थानाध्यक्ष राजदेव कुमार को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि नगर थाना के पुअनि सुरेश कुमार यादव को परसा थाना का थानाध्यक्ष, नगर थाना के पुअनि कुंज बिहारी राय को दरियापुर थाना के थानाध्यक्ष, सोनपुर थाना के पुअनि शंभुनाथ सिंह को मकेर का थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है. उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण, कांडों के निष्पादन में उदासीनता, सरकारी आदेशों की अवहेलना करने वाले थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.