10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस खंगाल रही कॉल डिटेल्स

अपराध. भेल्दी के सिरसा राई बड़का बगीचा में दंपति के मिले थे शव भेल्दी (अमनौर). भेल्दी के सिरसा राई बड़का बगीचा में शुक्रवार की शाम संदिग्ध अवस्था में एक दंपति का शव पुलिस ने बरामद किया था. कोई आत्महत्या बता रहा था तो कोई हत्या. जहर खाने के बाद दोनों एक ही जगह सोये रह […]

अपराध. भेल्दी के सिरसा राई बड़का बगीचा में दंपति के मिले थे शव

भेल्दी (अमनौर). भेल्दी के सिरसा राई बड़का बगीचा में शुक्रवार की शाम संदिग्ध अवस्था में एक दंपति का शव पुलिस ने बरामद किया था. कोई आत्महत्या बता रहा था तो कोई हत्या. जहर खाने के बाद दोनों एक ही जगह सोये रह गये ना छटपटाने और ना ही चीख पुकार की आवाज सुनी. वहां मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को ये बता और सोचने को मजबूर कर दिया कि दोनों दंपति को वहां बैठ बात करते देखा था. दूसरी तरफ मृतक के भगीना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसेहरी गांव निवासी सुकन मांझी ने भेल्दी थाने में यूडी केस दर्ज कराया है जिसमें उसने कहा है कि वह लगभग 30 वर्षों से अपने मामा-मामी के साथ ही रहता था. इसी माह के दो दिसंबर को एक रिश्तेदार सोनपुर निवासी अनिल पासवान के घर शादी समारोह में शामिल होने दोनों गये थे. पुिलस कॉल िडटेल्ट खंगाल मामले की जांच कर रही है.
जहां से वो लौटे नही और तनाव में आत्महत्या कर ली.
घटनास्थल से पुलिस को नही मिला मोबाइल
दंपति के भगीना जो भेल्दी पुलिस को जो जानकारी दी, इसमें उसने बताया कि मामा कृष्णा मांझी व मामी गंगा देवी दोनों के पास अपना-अपना मोबाइल था. घटनास्थल से पुलिस को कोई मोबाइल बरामद नहीं होना हत्या की और इशारा करता है. क्योंकि जिस जगह शव बरामद हुआ. वहां पहले मजदूर लोग ही देखे और शोर शराबा किया और लोगों की भीड़ जुट गयी. भगीना द्वारा मिले दंपति के मोबाइल नंबर के बाद पुलिस ने नंबर का कॉल डिटेल्स निकलवाने में जुट गयी है.
जिससे वह मौत की असली वजह का खुलासा कर सके. भगीना ने बताया कि शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर नहीं लौटे तो 12 दिसंबर का बैंक चेक किसने भरा. अपने यूडी केस में दंपति के भगीना ने बताया है कि दो दिसंबर को सोनपुर में शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस नहीं लौटे. इसके विपरीत दंपति के पास से 12 दिसंबर के दिन गड़खा के कदना बाजार स्थित इलाहाबाद ब्रांच का 23 हजार रुपये का लिखा हुआ चेक पासबुक से मिला तो क्या साथ रह रहे भगीना को ये पता ही नहीं चला कि शादी से वापस लौटे और यहां साजिश से हत्या कर दी गयी. अब सवाल ये है कि अगर दंपति उसी दिन शादी समारोह से लौट रहे थे तो 12 तारीख को बैंक चेक किसने भरा. उनके पास कोई बैग क्यों नहीं था. उनके पास से न कुछ रुपये मिले और ना ही मोबाइल. जबकि उनके पास कागजात में तीन बैंकों के पासबुक व आईडी प्रूफ मौजूद था.
पुलिस कर रही है जांच
घटना के अगले दिन थानाध्यक्ष अमित कुमार मृतक कृष्णा मांझी के ससुराल गड़खा थाना क्षेत्र के रहमपुर गांव से उनके साला के पुत्र को थाने पर बुला पूछताछ किया. पुलिस अब पता लगाने में जुटी है कि उनके गांव रामपुर कला में किसी जमीन का विवाद था, इसमें उनकी हत्या कर दी गयी अथवा किसी अपने रिश्तेदार ने पैसों की लालच में हत्या कर ससुराल से पांच किलोमीटर दूर बगीचा में शव को फेंक आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी हो. पुलिस ने जिस जगह से शव को बरामद किया था.
वहां भी कुछ लोगो से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दोनों दंपति के पास फोन रहता था, जो घटनास्थल से गायब है. मोबाइल नंबर मिला है, जिसका कॉल डिटेल्स निकाला जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतज़ार है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें