छपरा (कोर्ट) : महाराजगंज से राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह के खिलाफ भगवान बाजार और नगर थानों में दर्ज मामलों में सीजेएम अनिल कुमार झा ने गैरजमानती वारंट निर्गत करने का आदेश दिया है. भगवान बाजार थाना कांड संख्या 66/14 के अनुसंधानक मनीष कुमार व नगर थाना कांड संख्या 121/14 के अनुसंधानक सत्येंद्र कुमार ने शनिवार को श्री सिंह के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट निर्गत करने का आवेदन सीजेएम श्री झा को दिया गया था.
सोमवार को श्री झा ने आवेदन पर सुनवाई की और गैरजमानती वारंट निर्गत किये जाने का आदेश दिया. प्रभुनाथ सिंह पर भगवान बाजार थाने में 12 अप्रैल को सदर प्रखंड के बीडीओ राजेश्वर प्रसाद और सीओ रघुनाथ तिवारी ने और 15 अप्रैल को नगर थाने में वरीय उपसमाहर्ता धर्मेद्र कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें अधिकारियों ने राजद्रोह से लेकर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.