19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने भवनों को तोड़ कर हटाने का निर्देश

राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम ने किया एआरटी का निरीक्षण छपरा (सारण) : राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम ने सदर अस्पताल के एआरटी और पोषण सह पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया. इसके पहले राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम ने सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया और अस्पताल की व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने […]

राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम ने किया एआरटी का निरीक्षण

छपरा (सारण) : राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम ने सदर अस्पताल के एआरटी और पोषण सह पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया. इसके पहले राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम ने सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया और अस्पताल की व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने का निर्देश दिया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ वाइएन पाठक समेत दो सदस्यीय टीम ने अस्पताल के सेवा में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के साथ आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में अस्पतालों के आउटलूक और आंतरिक व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है.
उन्होंने अस्पताल में कराये जाने वाले निर्माण कार्य तथा पुराने भवनों को तोड़ कर हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने एआरटी, पोषण सह पुनर्वास केंद्र का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि एआरटी केंद्र में जल्द ही सीडी फोर जांच की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए कार्रवाई की जा रही है और दिसंबर माह तक सुविधा बहाल कर दिया जायेगी.
उन्होंने सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष, ओपीडी, प्रसव कक्ष, आइसीयू, एसएनसीयू, कालाजार वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सरकार अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है और अस्पताल में सुविधा बहाल करने के लिए तथा सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजना है कि अस्पतालों में मरीजों को मानक के अनुरूप सुविधा दी जाये. उन्होंने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मरीजों से भी बातचीत की और स्थिति के बारे में जानकारी हासिल किया. उन्होंने सिविल सर्जन डॉ ललित मोहन प्रसाद तथा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शंभूनाथ सिंह,
अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, लेखा प्रबंधक बंटी कुमार के साथ बैठक की और विभिन्न बिंदुओं पर रिपोर्ट ली. उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था में जिन बिंदुओं पर सुधार की जरूरत है, उसे चिह्नित किया जा रहा है और सुधार किया जायेगा, जिसे तत्काल सुधारा जा सकता है, उसे सुधारने की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों की संख्या अधिक है और उसके अनुरूप सफाई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने चिकित्सा कर्मचारियों की उपस्थिति और दवा की उपलब्धता पर संतोष व्यक्त किया. इस अवसर पर उपाधीक्षक डॉ शंभूनाथ सिंह, डॉ एमपी सिंह, डॉ बीके सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें