छपरा (सदर) : जिला शहरी विकास अभिकरण के पंजाब नेशनल बैंक हथुआ मार्केट, छपरा शाखा के खाते से फर्जी चेक के आधार पर 62 लाख रुपये निकासी के मामले में बैंक प्रबंधन ने 34 लाख 13 हजार 75 रुपये डूडा के खाते में वापस कर दिया. पश्चिम बंगाल के चोबिस परगना जिले के बोनगांव स्थित पीएनबी की शाखा में स्वर्णलाय ज्वेलरी के फ्रीज किये गये खाते से यह राशि डूडा के खाते में बैंक ने हस्तांतरित किया है. वहीं चौबिस परगना जिले के बोनगांव शाखा के शाखा प्रबंधक प्रांतिक दत्ता ने पीएनबी प्रबंधन को पत्र भेजकर एक ओर जहां डूडा के खाते में जालसाज के खाते से फ्रीज की गयी राशि भेजने की सूचना दी है.
Advertisement
पीएनबी ने डूडा के खाते में लौटाये 34 लाख
छपरा (सदर) : जिला शहरी विकास अभिकरण के पंजाब नेशनल बैंक हथुआ मार्केट, छपरा शाखा के खाते से फर्जी चेक के आधार पर 62 लाख रुपये निकासी के मामले में बैंक प्रबंधन ने 34 लाख 13 हजार 75 रुपये डूडा के खाते में वापस कर दिया. पश्चिम बंगाल के चोबिस परगना जिले के बोनगांव स्थित […]
वहीं डूडा के शेष 28 लाख रुपये उपलब्ध कराने का आग्रह करते हुए लिखा है कि राशि उपलब्ध कराने के बाद शेष राशि डूडा के खाते में भेज दी जायेगी. मालूम हो कि तीन अलग-अलग चेकों के माध्यम से 16 से 18 सितंबर 2017 के बीच जालसाजों ने डूडा के पंजाब नेशनल बैंक के खाते से राशि निकाली थी, जिसके बाद जिला प्रशासन, विभाग व बैंक प्रबंधक पूरे मामले को लेकर परेशान थे.
अंतत: बैंक प्रबंधन ने पूरे मामले में विभागीय कमी मानते हुए तथा बैंक की साख को देखते हुए पूरी राशि डूडा के खाते में उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. डूडा के कार्यपालक अभियंता एसएस तिवारी ने पूरे मामले में दो बैंककर्मियों समेत तीन लोगों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
डूडा के खाते से 62 लाख फर्जी राशि निकालने का मामला
बैंक प्रबंधन से शेष 28 लाख रुपये भी उपलब्ध कराने के लिए लिखा पत्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement