दाउदपुर (मांझी) : छपरा-सीवान मुख्य मार्ग के दाउदपुर भोला ढाला के समीप पिकअप ने एक साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति को रौंद कर कुचल दिया, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर एनएच 85 पर ईंट-पत्थर रखकर जाम कर दिया. इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने मामला को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने जिला प्रशासन पदाधिकारी को आने व मृतक परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य मार्ग घंटों जाम रखे.
Advertisement
सड़क हादसे में एक की मौत ग्रामीणों ने जाम की सड़क जाम
दाउदपुर (मांझी) : छपरा-सीवान मुख्य मार्ग के दाउदपुर भोला ढाला के समीप पिकअप ने एक साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति को रौंद कर कुचल दिया, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर एनएच 85 पर ईंट-पत्थर रखकर जाम कर दिया. इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को मिलते ही घटनास्थल […]
इसको लेकर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने इसकी सूचना जिला मुख्यालय को दी, जहां जिला प्रशासन ने बाढ़ क्षेत्र के दौरा में जाने को लेकर तत्काल मांझी सीओ, कोपा, एकमा थाना प्रभारी को घटनास्थल पर भेजा, जहां सीओ सिद्धनाथ सिंह व उप प्रमुख राकेश राय ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव निवासी पुखराज राय दूध देकर दाउदपुर बाजार से अपनी साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी छपरा से लदे पशुओं को उतार कर पिकअप वाहन एकमा सीवान की ओर लौट रहा था,
तभी पिकअप वाहन ने विपरीत दिशा में जाकर साइकिल सवार को रौंद दिया. पिकअप चालक वाहन को लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पिकअप में मृतक का शव एवं साइकिल फंस जाने के बाद चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. पुलिस पिकअप को जब्त कर थाने लायी.
वहीं मामला को शांत करने के बाद सीओ ने मृतक के परिवार को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये नकद, जबकि पंचायत के मुखिया बच्चा राम ने कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये दिये. उसके बाद सीओ ने अन्य लाभ के लिए विभाग से प्रक्रिया के अनुसार मुहैया राशि दिलाने के आश्वासन के बाद जाम तोड़कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा. उधर मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया.
बताया जाता है कि पुखराज राय की पत्नी मुन्नी देवी, बेटी देवंती देवी, नाती सरोज राय का रो-रो कर बुरा हाल था. पत्नी मुन्नी देवी ने बार-बार खराब मौसम में दूध के लेकर जाने से सुबह में ही माना किया था, लेकिन वे पत्नी की बात टालकर बाजार चले आये और घटना के शिकार हो गये. बताया जाता है कि पुखराज के दो बेटी थी. जिसके एक बेटी की पहले ही मौत हो चुकी है. दूसरी बेटी देवंती देवी जिसकी शादी भकुरा भठ्ठी विश्वंभर राय से हुई, जो शादी के दो साल बाद एक पुत्र होने के उपरांत पति की मौत हो गयी. जहां बेटी देवंती व नाती को पुखराज ही भरण पोषण कर अपने घर का देखभाल करने के लिए रखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement