छपरा(सारण) : छह वर्षों से फरार पचास हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी महेश राय को पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. महेश को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को दी.
Advertisement
कुख्यात अपराधी महेश राय गिरफ्तार
छपरा(सारण) : छह वर्षों से फरार पचास हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी महेश राय को पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. महेश को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित […]
उन्होंने बताया कि शहर के नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र सरोवर के समीप स्थित महाराजगंज के तत्कालीन सांसद स्व उमाशंकर सिंह के आवास विंध्यवासिनी परिसर में एक साथ तीन लोगों को गोलियों से भून दिया गया था, जिसमें महेश राय शामिल था. उन्होंने बताया कि तिहरा हत्याकांड जून,2011 में हुई थी. इसके बाद वर्ष 2014 में तिहरे हत्याकांड के एक गवाह की हत्या कर दी गयी थी.
इस मामले में भी महेश राय नामजद है और छपरा व्यवहार न्यायालय परिसर में तिहरे हत्या कांड के गवाहों पर बम विस्फोट करने के मामले में भी महेश राय संलिप्त है. इससे संबंधित दो अलग-अलग प्राथमिकियां नगर थाने में महेश राय के खिलाफ दर्ज है. सोनपुर में भी तिहरे हत्याकांड के एक गवाह पर बम विस्फोट कर हमला किया गया था.
उन्होंने बताया कि कुख्यात महेश राय के खिलाफ दर्ज अपराधिक कांडों को जुटाया जा रहा है और उसके खिलाफ स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में योगदान करने वाले पुलिस-पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. सरकार की ओर से घोषित इनाम की राशि टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को नियमानुसार दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि कुख्यात महेश राय की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement