17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 10 डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति रद्द

छपरा (सारण) : सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किये गये दस चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति को सिविल सर्जन ने रद्द कर दिया है और दो दिनों के अंदर चिकित्सकों को मूल स्थान पर योगदान करने का निर्देश दिया है. इसमें से एक चिकित्सक डॉ ज्योति शरण को मंडल कारा में प्रतिनियुक्ति पर रखा गया था, उन्हें भी […]

छपरा (सारण) : सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किये गये दस चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति को सिविल सर्जन ने रद्द कर दिया है और दो दिनों के अंदर चिकित्सकों को मूल स्थान पर योगदान करने का निर्देश दिया है. इसमें से एक चिकित्सक डॉ ज्योति शरण को मंडल कारा में प्रतिनियुक्ति पर रखा गया था, उन्हें भी मूल स्थान मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में योगदान करने का आदेश दिया गया है.

इसके अलावा बनियापुर के डॉ हरिश्चंद्र प्रसाद, रिविलगंज के डॉ अभिषेक हर्षवर्द्धन, जलालपुर के डॉ सुभाष तिवारी, गोल्डेनगंज के डॉ एच एन प्रसाद, दरियापुर के डॉ संजीव कुमार, सोनपुर के डॉ विपिन विहारी वर्मा, मढ़ौरा की डॉ तरन्नूम फातिमा, एकमा के डॉ संजीव रंजन, इसुआपुर के दंत चिकित्सक डॉ पी एन सिंह आदि शामिल हैं. बताते चलें कि सरकार ने स्थानीय स्तर पर चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति पर रोक लगा दी है. पहले सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के कारण प्रतिनियुक्ति की गयी.

करीब तीन चार माह पहले प्रतिनियुक्त किये गये दस चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति को रद्द कर दिया गया है लेकिन स्थायी रूप से कोई व्यवस्था सदर अस्पताल में नहीं की गयी है, जिससे पुनः चिकित्सकों की कमी हो जायेगी. सरकार का निर्देश है कि चिकित्सकों की कमी होने पर प्रतिनियुक्ति करने के लिए राज्य मुख्यालय से अनुमति प्राप्त करें, लेकिन बिना अनुमति लिए मनमाने ढंग से प्रतिनियुक्ति की जाती है और कुछ माह के बाद रद्द कर दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें