आरोप. समय से नहीं आते हैं शिक्षक
Advertisement
आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में जड़ा ताला
आरोप. समय से नहीं आते हैं शिक्षक इसुआपुर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय छपिया में शिक्षकों के नहीं आने से पठन-पाठन ठप होने तथा इस दौरान खेलने के क्रम में एक छात्रा की हाथ टूटने के बाद ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी कर शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्थानांतरण की मांग की. घटना के संबंध में बताया जाता है […]
इसुआपुर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय छपिया में शिक्षकों के नहीं आने से पठन-पाठन ठप होने तथा इस दौरान खेलने के क्रम में एक छात्रा की हाथ टूटने के बाद ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी कर शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्थानांतरण की मांग की. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह 10 बजे बच्चे विद्यालय पहुंचे, परंतु शिक्षक समय से विद्यालय नहीं पहुंचे थे. जिससे बच्चे विद्यालय के फील्ड में ही खेलने लगे. जिसमें छठीं कक्षा की छात्रा सबया कुमारी का हाथ टूट गया.
विद्यालय में शिक्षकों के अनुपस्थिति में हुए इस घटना के लिए लोग जब शिक्षकों से शिकायत करने पहुंचे, तो विद्यालय की शिक्षिका साध्वी कुमारी ने ग्रामीणों को हंगामा करने पर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. जिससे ग्रामीण उग्र हो गये और इसकी सूचना स्थानीय मुखिया और बीडीओ को दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय के दो शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर हैं. वही प्राचार्य शिवनारायण पंडित हमेशा गायब रहते हैं. विद्यालय में न तो पढ़ाई होती है और विकास राशि और एमडीएम में लूट मची हुई है.
जिसके जिम्मेवार प्राचार्य और साध्वी कुमारी शिक्षिका है, जिनका स्थानांतरण नहीं होने पर विद्यालय में लगातार तालाबंदी जारी रहेगा. इधर मुखिया प्रतिनिधि सुनील चौरसिया ने इस घटना की सूचना बीडीओ को दिया. जिसके बाद बीडीओ ने इस मामले की जांच के लिए पत्र लिखने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए. मौके पर स्थानीय ग्रामीण मिथिलेश सिंह, सुनील सिंह, केश्वर सिंह, विकास सिंह, छात्र विकास, सचिन, राहुल ,पूजा, ज्योति शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement