17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरी शंकर मंदिर में तेजस्वी ने की पूजा अर्चना

सोनपुर : राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को हरिहर क्षेत्र सोनपुर पहुंच कर सर्वप्रथम गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना किया. गौरीशंकर मंदिर में अरविंद बाबा ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराया. इसके पश्चात काली मंदिर तथा काली मंदिर के पश्चात बाबा हरिहर नाथ मंदिर पहुंच कर जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना किया. बाबा हरिहर […]

सोनपुर : राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को हरिहर क्षेत्र सोनपुर पहुंच कर सर्वप्रथम गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना किया. गौरीशंकर मंदिर में अरविंद बाबा ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराया. इसके पश्चात काली मंदिर तथा काली मंदिर के पश्चात बाबा हरिहर नाथ मंदिर पहुंच कर जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना किया. बाबा हरिहर नाथ मंदिर के गर्भ गृह में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मंदिर के पुजारी आचार्य सुशील चन्द्र शास्त्री एवं भारद्वाज शर्माने विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक किया.

सुरक्षा व्यवस्था में सारण के डीएम हरिहर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अनसुइया रणसिंह साहू, अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, डीसीएलआर उपेंद्र कुमार पाल,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार शर्मा, सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

पूजा अर्चना के उपरांत मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लला ने अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. मौके पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद अमजद हुसैन, वार्ड पार्षद शैलेंद्र कुमार,राजद के सुरेन्द्र यादव,मनोज यादव, राजन यादव,लगन देव राय,लाल बाबु पटेल, राजा राय,अनील राय,लाल बाबु राय सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें