Advertisement
गवाह बनने पर बाप-बेटे को तलवार से काटा
समस्तीपुर : चार वर्ष पूर्व गांव में हुए एक किशोरी से दुष्कर्म के मामले में गवाह बनने पर कांड के आरोपितों ने मंगलवार की रात बाप-बेटे को तलवार से हमला कर जख्मी कर दिया. घायल अब्दुल रसीद व उनके पुत्र मो फिरोज को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में भरती कराया है. जहां दोनों की स्थिति […]
समस्तीपुर : चार वर्ष पूर्व गांव में हुए एक किशोरी से दुष्कर्म के मामले में गवाह बनने पर कांड के आरोपितों ने मंगलवार की रात बाप-बेटे को तलवार से हमला कर जख्मी कर दिया. घायल अब्दुल रसीद व उनके पुत्र मो फिरोज को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में भरती कराया है.
जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस मामले में उजियारपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि गांव में चार वर्ष पुत्र एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. इस मामले में अब्दुल रसीद का पुत्र मो खुर्शीद गवाह बना था. दुष्कर्म कांड पर बहुत जल्द कोर्ट में गवाही होने वाली है. इस कारण उक्त कांड में आरोप मो आलम व उनके परिजन गवाही नहीं देने के लिए तरह-तरह से दबाव दे रहे हैं. इसको लेकर मो खुर्शीद ने उजियारपुर थाने में कई आवेदन भी दिया है.
उक्त आवेदन की जांच में 27 मई को पुलिस गांव आयी भी थी. आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद लोगों ने अब्दुल और उनके बेटे के साथ मारपीट भी की थी. इस पर बाप-बेटे ने पुन: पुलिस को सूचना दी. आरोप है कि रात अचानक मो आलम आदि तलवार से लैश होकर उनके घर में घूस गये व बाप-बेटे पर हमला बोल दिया. बाप-बेटे के चीखने चिल्लाने पर जब गांव के अन्य लोग जुटे, तो आरोपित फरार हो गये. उजियारपुर पुलिस के अनुसार घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement