बिजली कार्यालय में मंगलवार को हुई घटना
Advertisement
एसडीओ ने दुकानदार को पीटा
बिजली कार्यालय में मंगलवार को हुई घटना दोनों ओर से थाने में आवेदन, पुलिस कर रही है मामले की जांच समस्तीपुर : शहर के चीनी मिल चौक स्थित बिजली कार्यालय में मंगलवार को दुकानदार विनय कुमार के साथ मारपीट की घटना हुई. विनय को लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले में […]
दोनों ओर से थाने में आवेदन, पुलिस कर रही है मामले की जांच
समस्तीपुर : शहर के चीनी मिल चौक स्थित बिजली कार्यालय में मंगलवार को दुकानदार विनय कुमार के साथ मारपीट की घटना हुई. विनय को लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले में विनय ने बिजली एसडीओ मुकेश कुमार शर्मा को आरोपित करते हुए नगर थाने में आवेदन दिया है. उधर एसडीओ ने भी थाने में आवदेन देकर दुकानदार पर कैश काउंटर के पास हंगामा करने का आरोप लगाया है. पुलिस दोनों आवेदन पर जांच कर रही है.
घटना के संबंध में दुकानदार विनय ने बताया कि वह अपनी बिल संबंधी शिकायत लेकर बिजली कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि उनके दुकान का बिल औसतन चार सौ रुपये आता था. पिछल्ले दिनों 37 हजार रुपये का बिल भेज दिया गया. बिल सुधार के लिए उन्होंने आवेदन दिया था. बिल में सुधार के लिए वह कई बार कार्यालय जा चुके हैं. लेकिन उनकी समस्या का सामधान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने एसडीओ पर अवैध राशि मांगने का भी आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि आज वह उक्त आवेदन से संबंधी कार्रवाई के बारे में पुन: जानकारी लेने के लिए बिजली कार्यालय गए थे. आरोप है कि विनय को देखते ही एसडीओ मुकेश उखड़ गए और समस्या के समाधान के बदले उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि उन्होंने रॉड से भी पिटाई कर दी. जिससे वह जख्मी हो गए. बाद में कार्यालय के लोगों ने बिच बचाव कर मामला शांत कराया. उधर बिजली एसडीओ ने भी नगर थाने में आवेदन दिया है जिसमें विनय पर कैश काउंटर के पास हंगामा करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि हंगामे के कारण सरकारी काम काज बाधित हुआ है.
एसडीओ के अनुसार बिल जमा नहीं करने के कारण आज बिजली कर्मी उनके दुकान की बिजली काटने के लिए
गए थे. जिस कारण वह कार्यालय में आकर हंगामा करने लगे. नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement