कल्याणपुर : मधुरापुर टांरा गांव में शुक्रवार की देर रात चोरों ने एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे नगदी सहित लाखों के जेवरात की चोरी कर ली़ इस बावत गृहस्वामियों ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति ठंड को देखते हुए शाम को ही भोजन के उपरांत अपने घरों में रजाई में दुबक गये़ इसी को भांपते हुये चोरों ने अनुमानत: पीछे की चाहरदीवारी फांदकर पहले आंगन में प्रवेश किया़ जिसके बाद घर में सो रहे लोगों को उनके कमरे के बाहरी हैंडल लगा दिया़ इसके बाद बरामदा से सटे रखा हुआ बड़ा
ट्रंक का ताला तोड़ कर ट्रंक में रखे बारी बारी से सभी अटैची एवं छोटे बक्शों को खंगाल डाला़ जिसमें राम लगन राय के घर से सोना का चेन, चांदी का अन्य जेवर जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये था़ साथ ही 20 हजार रुपये नकदी भी चुरा लिये़ फिर पड़ोस के अजब लाल राय के घर में करीब दो लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर आदि चुरा लिये. साथ ही विपिन राय के घर से एक साइकिल चुरा लिया़ वहीं गृहस्वामियों द्वारा इस चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दूरभाष पर दी है़ परंतु गृहस्वामियों द्वारा लिखित जानकारी नहीं दिये जाने के कारण पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है़