19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम प्रभारी ने दी धमकी

समस्तीपुर : खानपुर प्रखंड के प्रावि महतो टोल बुजुर्ग द्वार के एचएम रणवीर कुमार झा ने एमडीएम प्रभारी पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है. शिकायत पत्र की प्रतिलिपि जिला न्यायिक दंडाधिकारी,निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक को भी भेजी गयी है. शिकायत पत्र में एचएम ने कहा है कि […]

समस्तीपुर : खानपुर प्रखंड के प्रावि महतो टोल बुजुर्ग द्वार के एचएम रणवीर कुमार झा ने एमडीएम प्रभारी पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है. शिकायत पत्र की प्रतिलिपि जिला न्यायिक दंडाधिकारी,निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक को भी भेजी गयी है.

शिकायत पत्र में एचएम ने कहा है कि एमडीएम प्रभारी योजना में लूट खसोट करवा कर मनमानी आर्थिक उगाही का जरिया बनाकर राशि वसूली की जा रही है. विरोध जताने पर प्रताड़ित भी किया जाता है. प्रखंड साधन सेवी इनके साथ मिलकर बिचौलिया का काम कर रहे हैं. एचएम ने बताया कि विगत 18 मई 2016 को खानपुर प्रखंड में अवैध उगाही करने के उद्देश्य से एमडीएम प्रभारी ने प्रखंड साधन सेवी के माध्यम से स्कूलों का जांच करवाया था. मोरवा के प्रखंड साधनसेवी पंकज कुमार के द्वारा सादा प्रपत्र नामांकित बच्चों की संख्या दर्शाकर हस्ताक्षर करवा लिया गया और मुझसे पजाराना के रूप में 25 हजार रुपये की मांग की गयी.
असमर्थता जताने पर धमकी देते हुए झूठा प्रतिवेदन विभाग में प्रस्तुत कर मांगे गये नजराने से ज्यादा अर्थदंड वसूली की बात कही. इससे भयभीत होकर एचएम ने पहले मंत्री व विभाग के वरीय पदाधिकारी से शिकायत की. बाद में मुजफ्फरपुर स्थित स्पेशल निगरानी न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में भी याचिका दायर की. जानकारी के बाद उनका वेतन स्थगित कर दिया गया. जब प्रधान सचिव समेत अन्य वरीय अधिकारियों से जाकर शिकायत की तो उनका वेतन चालू किया गया. अब एमडीएम प्रभारी केस उठाने को लेकर धमकी दे रहे हैं. एसपी को दिये आवेदन में उसने यह भी कहा है कि धमकाने से संबंधित साक्ष्य भी उनके पास मौजूद हैं. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम संजय कुमार चौधरी ने पूछे जाने पर बताया कि आज तक मैंने उस एचएम का चेहरा तक नहीं देखा है. फिर धमकाने की बात कहां से आयी. यदि उनके पास साक्ष्य है तो वह संबंधित पदाधिकारी को साक्ष्य उपलब्ध करावें.
एसपी के पास पहुंचे
शिक्षा मंत्री व प्रधान सचिव से की अवैध राशि वसूली की शिकायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें