समस्तीपुर : पिछले कई दिनों से इंतजार कर रहे लोगों ने क्रिसमस का खूब लुत्फ उठाया़ ईसाई समुदाय के युवाओं ने क्रिसमस पर होने वाले प्रार्थना सभा में भाग लेने के लिए शहर के कई मुहल्लों में जाकर आम लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने का न्योता भी दिया़ युवाओं ने कैरोल गीत गाकर प्रभु ईसा मसीह के जन्म के बारे में बताया़ इस दौरान चर्च के प्रभार वाहन द्वारा प्रभु ईसा मसीह के संदेश वाले पुस्तक व अन्य सामग्री बेची भी गयी. रविवार की अहले सुबह प्रभु यीशु के जन्म पर विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गयी़ लोगों ने सबसे पहले अपने पापों के लिए प्रभु से क्षमा याचना की़
उसके बाद मानव जाति के कल्याण के लिए प्रभु से निवेदन किया़ लोगों ने यीशु के जन्म पर खुशियों के गीत गाये और केक काटे गये़ चर्च से लेकर शहर के कई इलाकों में मेले जैसा नजारा दिखा़ लोगों ने एक-दूसरे को मेरी क्रिसमस कह शुभकामना दी़ संत फिदलिस चर्च, सीएनआइ चर्च तथा आराधना घर के फादरों ने बताया कि प्रभु यीशु का अवतरण मानव जाति के लिए शुभ समाचार है़ प्रभु सबका कल्याण करेंगे़ क्रिसमस को लेकर शहर के दुकानों में केक, क्रिसमस ट्री, उपहार, शांता क्लॉज, घंटी, खरीदते हुए लोग दिखे़ कई स्थानों पर सांता क्लॉज ने बच्चों को टाॅफियां बांटी़ं