19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभु यीशु के आगमन पर कैंडिल जला कर की विशेष प्रार्थना

समस्तीपुर : पिछले कई दिनों से इंतजार कर रहे लोगों ने क्रिसमस का खूब लुत्फ उठाया़ ईसाई समुदाय के युवाओं ने क्रिसमस पर होने वाले प्रार्थना सभा में भाग लेने के लिए शहर के कई मुहल्लों में जाकर आम लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने का न्योता भी दिया़ युवाओं ने कैरोल गीत गाकर प्रभु […]

समस्तीपुर : पिछले कई दिनों से इंतजार कर रहे लोगों ने क्रिसमस का खूब लुत्फ उठाया़ ईसाई समुदाय के युवाओं ने क्रिसमस पर होने वाले प्रार्थना सभा में भाग लेने के लिए शहर के कई मुहल्लों में जाकर आम लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने का न्योता भी दिया़ युवाओं ने कैरोल गीत गाकर प्रभु ईसा मसीह के जन्म के बारे में बताया़ इस दौरान चर्च के प्रभार वाहन द्वारा प्रभु ईसा मसीह के संदेश वाले पुस्तक व अन्य सामग्री बेची भी गयी. रविवार की अहले सुबह प्रभु यीशु के जन्म पर विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गयी़ लोगों ने सबसे पहले अपने पापों के लिए प्रभु से क्षमा याचना की़

उसके बाद मानव जाति के कल्याण के लिए प्रभु से निवेदन किया़ लोगों ने यीशु के जन्म पर खुशियों के गीत गाये और केक काटे गये़ चर्च से लेकर शहर के कई इलाकों में मेले जैसा नजारा दिखा़ लोगों ने एक-दूसरे को मेरी क्रिसमस कह शुभकामना दी़ संत फिदलिस चर्च, सीएनआइ चर्च तथा आराधना घर के फादरों ने बताया कि प्रभु यीशु का अवतरण मानव जाति के लिए शुभ समाचार है़ प्रभु सबका कल्याण करेंगे़ क्रिसमस को लेकर शहर के दुकानों में केक, क्रिसमस ट्री, उपहार, शांता क्लॉज, घंटी, खरीदते हुए लोग दिखे़ कई स्थानों पर सांता क्लॉज ने बच्चों को टाॅफियां बांटी़ं

जिंगल बेल, जिंगल बेल, जिंगल अॉल द वे…: सीपीएस में क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन किया गया़ जिंगल बेल, जिंगल बेल जिंगल अल द वे़… इस गीत के साथ नन्हे उस्तादों ने क्रिसमस सेलिब्रेशन का आगाज किया़ इसके साथ ही कैरोल सांग में गलोरिया इन एक्सेलसिस डियो, येसु आयेगा़, यीशु हमसे प्यार करता जैसे गीत पेश किये़ बच्चों के लिए गेम्स का भी आयोजन हुआ जिन्हें खेल कर बच्चे बहुत एक्साइटेड हुए. इसके अलावा सांता ने बच्चों को क्रिसमस के गिफ्ट के अलावा गेम्स के विनर्स को पुरस्कृत किया़ बच्चों ने भी टीचर्स को मैरी क्रिसमस विश कर उनसे ब्लैसिंग ली़
होटलों में गूंजा मेरी क्रिसमस : शहर के होटलों में रविवार को क्रिसमस का जश्न मना़ कैरोल सिंगिंग के बीच परंपरागत व्यंजनों का लुत्फ उठाया़ भारत जलपान में लाइव बैंड ने कैरोल सिंगिंग की़ परंपरागत व्यंजन प्लम केक समेत अन्य व्यंजनों का लुत्फ लिया़ जिंजर ब्रेड आकर्षण का केंद्र रहा़ यहां बच्चों से लेकर बड़ों के लिए क्रिसमस सेलिब्रेशन के इंतजाम किये गये थे.
शहर के कई इलाकों में मेले जैसा नजारा
प्रार्थना करते फादर व बच्चियां.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें