10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण बैंक से 15 लाख की चोरी

वारदात. कोठिया ग्रामीण बैंक की शाखा की घटना ताजपुर : बंगरा थाने के कोठिया ग्रामीण बैंक की शाखा से शनिवार को 15 लाख रुपये की चोरी की घटना की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गयी. हालांकि पुलिस पदाधिकारी व बैंक के वरीय अधिकारियों के पूछताछ के दौरान मामला झूठा निकला. चोरी गयी राशि बैंक के […]

वारदात. कोठिया ग्रामीण बैंक की शाखा की घटना

ताजपुर : बंगरा थाने के कोठिया ग्रामीण बैंक की शाखा से शनिवार को 15 लाख रुपये की चोरी की घटना की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गयी. हालांकि पुलिस पदाधिकारी व बैंक के वरीय अधिकारियों के पूछताछ के दौरान मामला झूठा निकला.
चोरी गयी राशि बैंक के ही एक टेबल के दराज में झोले में रखा पाया गया. इस मामले में शाखा प्रबंधक रवि रंजन कुमार पर पूर्व शाखा प्रबंधक को फंसाने के उद्देश्य से साजिश रचने के आरोप में यहां से हटा दिया गया है. बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के रिजनल मैनेजर रविश कुमार सिन्हा ने कहा कि रविरंजन पर विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी. उनकी मंशा ठीक नहीं थी. हालांकि शाखा प्रबंधक ने इस मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि सुबह जब बैंक खुली तो बैंक के अंदर से यह चर्चा शुरू हो गयी कि बैंक के लॉकर से 15 लाख सात हजार तीन सौ 92 रुपये गायब हैं.
चोरी की सूचना फैलते ही थानाध्यक्ष राजीव रौशन दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. इसी दौरान बैंक के रिजनल मैनेजर रविश कुमार सिन्हा,वसूली विभाग के सहायक प्रबंधक मुनेश कुमार चौधरी आदि पहुंच कर जांच शुरू की.
बैंक के सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला गया लेकिन उस में कुछ भी पता नहीं चला. पूछताछ के दौरान शाखा प्रबंध ने बताया कि शुक्रवार को पूर्व शाखा प्रबंधक दीनानाथ प्रसाद के स्थानांतरण पर चार्ज के उपरांत पर उक्त लॉकर में दो हजार के 542 पीस 1000 के 123 पीस 500 के 450 पीस सौ के 560 पीस 50 के 22 पीस 20 के 706 पीस व दस रुपये के 74 नोट लॉकर में रखा था. सुबह आये तो उक्त राशि नहीं थी. बाद में पुलिस व बैंक के अधिकारियों ने बैंक के अंदर राशि की खोज शुरू की तो उक्त राशि बैंक के टेबल के दराज में झोले में रखी बरामद हो गयी. गौरतलब है कि वर्ष 2011 में इन्हीं शाखा प्रबंधक के समय में ताजपुर थाना क्षेत्र के चकपहाड़ ग्रामीण बैंक में दस लाख दो हजार पांच सौ इकतीस रुपये चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
उस समय भी पुलिस एवं वरीय पदाधिकारी द्वारा पूछताछ के क्रम में उक्त चोरी हुई राशि बैंक से ही बरामद कर ली गयी थी. पुलिस ने उसी आधार पर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया.
पूर्व शाखा प्रबंधक को फंसाने के लिए रची गयी थी साजिश
बैंक अधिकारियों के पूछताछ के दौरान हुआ मामले का खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें