– नगर पुलिस ने घर से बरामद किया एक बोतल शराब
-शराब पी कर हंगामा करने पर पत्नी ने दी नगर पुलिस को सूचना
समस्तीपुर :बिहारकेसमस्तीपुर में शराब पीकर घर में हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को उसकी पत्नी ने कड़ा सबक सिखाया. पीने की आदत से आजिज होकर पत्नी ने नगर पुलिस को इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घर से एक बोतल शराब भी बरामद किया.
मामला शहर के पेर्ठियागाछी मोहल्ला का है. जानकारी के मुताबिक मोहल्ला के संजय चौधरीको शराब पीने की लत थी. शराब पीकर वह जब घर आता तो हंगामा किया करता था. मंगलवार की रात भी संजय शराब के नशे में घर में हंगामा कर रहा था. इसी बीच उसकी पत्नी इमली देवी ने नगर पुलिस को इसकी सूचना दे दी.
पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. दूसरी ओर घटना को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. लोग पत्नी के द्वारा शराबबंदी को लेकर उठाये गये इस कदम की दाद दे रहे थे.