समस्तीपुर : शहर में तीस फीसदी भी एटीएम काम नहीं कर रहे हैं. इस वजह से लोगों की परेशानी कम नहीं हो पा रही है.सुबह से लेकर देर रात तक लोगों की कतारें एटीएम पर लगी ही रहती है. ग्रामीण क्षेत्र के एटीएम का तो और बुरा हाल है. एक तो इक्का दुक्का एटीएम हैं. वह भी पूरी तरह बंद. ऐसे में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों की परेशानी कम नहीं हो पा रही है.
Advertisement
30 फीसदी भी एटीएम नहीं कर रहे काम
समस्तीपुर : शहर में तीस फीसदी भी एटीएम काम नहीं कर रहे हैं. इस वजह से लोगों की परेशानी कम नहीं हो पा रही है.सुबह से लेकर देर रात तक लोगों की कतारें एटीएम पर लगी ही रहती है. ग्रामीण क्षेत्र के एटीएम का तो और बुरा हाल है. एक तो इक्का दुक्का एटीएम हैं. […]
बता दें कि शहर में 70 एटीएम हैं, जबकि पूरे जिले में 251 एटीएम हैं. शहरी क्षेत्र में 30 फीसदी एटीएम को भी अब तक चालू नहीं किया जा सका है. इस वजह से परेशानी लोगों की बढ़ी हुई है. एटीएम को चालू करने के मामले में एसबीआइ ने थोड़ी तत्परता दिखायी है. एसबीआइ के सोनवर्षा चौक, ताजपुर रोड, मेन ब्रांच, सदर अस्पताल, बीआरबी कॉलेज के सामने, स्टेशन, गोला रोड समेत कुछ अन्य एटीएम काम कर रहे हैं, जबकि एक्सिस बैंक का एकमात्र एटीएम बीआरबी कॉलेज वाला काम कर रहा है.
यूनियन बैंक का एटीएम भी एक मात्र काम करता हुआ दिखा. इसके अलावा कल तक एचडीएफसी का एटीएम भी काम कर रहा था जबकि सोमवार को यह भी बंद रहा. इंडसइंड बैंक का एटीएम लगातार काम कर रहा है.
शहर में सर्वाधिक एटीएम एसबीआई के ही है. इसके अलावा अन्य बैंकों के हैं. अन्य बैंकों के एटीएम अब भी पूर्व की तरह काम नहीं कर पा रहे हैं. चालू भी कर दिया गया है तो कैश की कमी से जूझता हुआ नजर आता है. सोमवार को सदर अस्पताल, बीआरबी कॉलेज, ताजपुर रोड, गोला रोड, स्टेशन आदि के एटीएम पर काफी भीड़ दिखी. सुबह से ही लोगों की भीड़ एटीएम पर लग जाती है. स्थिति यह है कि रात के ग्यारह बजे तक लोग एटीएम में लाइन लगाकर रुपये निकाल रहे हैं.
सुबह से देररात तक लगी रहती हैं लोगों की कतारें
ताजपुर रोड के एटीएम पर सर्वाधिक भीड़
कम ही एटीएम से निकल पाती है 2500 की राशि
शहर के कई ऐसे एटीएम हैं, जिससे अब भी मात्र दो हजार रुपये की ही राशि निकल पाती है. 2500 रुपये की राशि नहीं निकल पाती है. एटीएम पर मौजूद गार्ड के कहा जाता है कि यह सेम बैंक का कार्ड है, तो 2500 रुपये निकल जायेंगे. यदि दूसरे बैंक का एटीएम हैं, तो मात्र 2000 रुपये ही निकल पायेंगे. इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. एक तो घंटों लाइन में लगना पड़ता है ऊपर से मात्र दो हजार रुपये ही एक दिन में निकल पाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement