19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा मेरी आत्मा, मुंगेर मेरा शरीर

प्रमंडल माध्यमिक षिक्षक संघ की बैठक में राज्य अध्यक्ष ने की शिरकत बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ को बताया लोकतांत्रक संघ नियोजित शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान मिलने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही समस्तीपुर : मंडल माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को समस्तीपुर माध्यमिक शिक्षक संघ भवन के सभागार में हुई. इसमें बिहार माध्यमिक […]

प्रमंडल माध्यमिक षिक्षक संघ की बैठक में राज्य अध्यक्ष ने की शिरकत

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ को बताया लोकतांत्रक संघ
नियोजित शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान मिलने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही
समस्तीपुर : मंडल माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को समस्तीपुर माध्यमिक शिक्षक संघ भवन के सभागार में हुई. इसमें बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद सिंह भी उपस्थित रहे. मौके पर शिक्षक प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए नौ में से तीन प्रमंडलों के दौरा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि दरभंगा मेरी आत्मा है, मुंगेर मेरा शरीर है. भागलपुर जाने का मेरा उद्देश्य बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की ऐतिहासिक छवि को धूमिल करने का प्रयास भागलपुर प्रमंडल में किया गया. इसमें जातिवादी लोगों को धिक्कारने भागलपुर गया. वहीं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ को लोकतांत्रिक संघ बताते हुए अन्य संगठनों को स्वयं भू संगठन बताया. सिवाय माध्यमिक शिक्षक संघ के कहीं भी लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम नहीं है.
ऐसे में निर्वाचित प्रतिनिधियों का विरोध आवश्यक है, लेकिन शिष्टता के दायरे में. अशिष्टता शिक्षकों के मूल अवधारणा के विपरीत है. वहीं वक्ताओं द्वारा जताये गये विश्वास पर अध्यक्ष ने कहा कि मूल शक्ति के स्त्रोत आप ही है. आप के सानिध्य के बिना मैं किसी लड़ाई को नहीं जीत सकता. वहीं लोगों को समय निष्ठा, संघ निष्ठा और शिक्षक निष्ठा का पाठ पढ़ाते हुए समाज के विकास में महथी योगदान के लिए सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया. वहीं जीवन के इस पड़ाव में नियोजित शिक्षकों की पीड़ा बयां करते हुए हर हाल में पूर्ण वेतनमान दिलाने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही. वहीं नवनियुक्त शिक्षकों का एक बार राज्य स्तर पर ऐच्छिक स्थानांतरण, श्रेणीवार प्रोन्नति के लिए भी संघर्ष जारी रखने की बात कही. सभा की अध्यक्षता प्रमंडलीय अध्यक्ष मणिकांत राय ने की, जबकि सभा का संचालन समस्तीपुर के जिला सचिव राम दयाल चौधरी ने किया. इसमें प्रमंडलीय सचिव विजय चंद्र दुबे, सुरेश प्रसाद राय, मधुबनी के जिला सचिव वेचन झा, अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद, दरभंगा के सचिव श्रवण नारायण चौधरी, अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद, विश्वनाथ मिश्र, शाह जफर इमाम, सुधाकर राय, शंकर साह, नीलय कुमार, नीतीश कुमार, कमलदेव सहित प्रमंडल स्तर के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें