समस्तीपुरः सदर अस्पताल में चालू जेबीएसवाइ योजना मद में खर्च की गयी राशि का ऑडिट शुरू कर दिया गया है. डीएस चैंबर में की जा रही फाइलों की जांच में कई मामले सामने आये हैं. हालांकि इस मामले में ऑडिट करने वाले अधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रशासन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार राज्य स्वास्थ्य समिति के वीरेंद्र झा कई दिनों से ऑडिट कर रहे हैं.
इस दौरान जेबीएसवाइ के फाइलों में राशि वितरण के बारे में केवल अंक में ही लिखा पाया गया. जबकि लाभुकों को दी जाने वाली राशि का विवरण अंक के साथ साथ शब्दों में भी अंकित करने का आदेश है. और तो और कई स्थानों पर अंकित राशि अस्पष्ट नजर आ रहा था. इसको लेकर उन्होंने लेखापाल को की चेतावनी दी.