विभूतिपुर : प्रखंड के 14 पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें प्रखंड के भरपुरा पटपारा के पंचायत सचिव शशिभूषण कर्ण, महिषी के लोकेश नाथ झा, केराई के रघुनाथ साह, खास टभका उतर के सचिव दिलीप कुमार राम, चोरा टभका के रामदयाल पासवान, सुरौली के देवानंद सिंह, गंगौली मंदा के राम कुमार पासवान, साखमोहन के लक्ष्मण मांझी, देसरी कर्ररख के अशोक कुमार दत, पतैलिया के क्षत्रपति कुमार सिंह शामिल हैं. इसी तरह विभूतिपुर उत्तर के शशिभूषण कर्ण, विभूतिपुर पूरब के छत्रपति कुमार सिंह,
नरहन के रघुनाथ साह एवं महथी दक्षिण के पंचायत सचिव रामदयाल पासवान पर प्राथमिकी नोडल पदाधिकारी निगरानी जांच सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विभूतिपुर के पत्रांक 2975 दिनांक 22़ जुलाई 2016 के आधार पर वर्ष 2006 से चतुर्थ चरण तक के नियोजित प्रारंभिक प्रखंड/पंचायत एवं नगर शिक्षकों का अंतिम मेधा सूची उपलब्ध नहीं कराने के कारण उक्त नियोजन इकाई के सचिवों पर प्राथमिकी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने दर्ज करायी है.