19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी नागरिक के हर मूवमेंट पर रहेगी पुलिस की नजर

समस्तीपुर : जिले में प्रवेश करने वाले विदेशी नागरिकों के हरेक मुवमेंट पर अब पुलिस की नजर रहेगी. इसको लेकर जिला पुलिस के विदेश शाखा आईवीएफआरटी (इमिग्रेशन वीजा फॉरनर्स रजिस्ट्रेशन एंड ट्रेकिंग) सिस्टम पर काम कर रही है. इसके सुचारु रूप से चालू हो जाने के बाद जिले में आने वाले सभी विदेशी नागरिकों की […]

समस्तीपुर : जिले में प्रवेश करने वाले विदेशी नागरिकों के हरेक मुवमेंट पर अब पुलिस की नजर रहेगी. इसको लेकर जिला पुलिस के विदेश शाखा आईवीएफआरटी (इमिग्रेशन वीजा फॉरनर्स रजिस्ट्रेशन एंड ट्रेकिंग) सिस्टम पर काम कर रही है. इसके सुचारु रूप से चालू हो जाने के बाद जिले में आने वाले सभी विदेशी नागरिकों की जानकारी पुलिस को तुरंत मिल जायेगी. इसके बाद पुलिस इसकी सूचना तत्काल मुख्यालय को उपलब्ध करा देगी. हालांकि सरकार की यह योजना वर्ष 2014 में ही प्रभावी हो जानी थी लेकिन संसाधनों के आभाव के कारण यह धरातल पर दो वर्षों के बाद चालू हो पाया है.

ऐसे करेगा काम : आइवीएफआरटी सिस्टम के तहत जिले के सभी होटल, हॉस्पीटल, सरकारी व गैर सरकारी स्कूल, एनजीओ, कोचिंग के प्रबंधकों को एनआईसी से जोड़ा जा रहा है. इसके लिए पहले इन सभी संस्थानों को डब्लयूडब्लयूडब्लयू.बीआइओ.जीओवी.आइएन पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर फार्म सी एवं फार्म एस भरवाया जा रहा है. फार्म भरने के बाद समस्तीपुर पुलिस की विदेश शाखा इन्हें एप्रुवल देगी और एनआइसी से जोड़ देगी.
इन संस्थानों पर पहुंचने वाले सभी विदेशी नागरिकों से जुड़ी जानकारी पुलिस को मिल जायेगी. बाद में पुलिस की विदेश शाखा द्वारा इस जानकारी को मुख्यालय तक पहुंचाया जायेगा.
आईवीएफआरटी सिस्टम पर काम कर रही है जिले की पुलिस
जिले में प्रवेश करने वाले हर विदेशी नागरिक की जानकारी मिल जायेगी पुलिस को
सभी होटल, शिक्षण संस्थान, हॉस्पीटल एवं एनजीओ का कराया जा रहा है रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने पर होगी कार्रवाई
पुलिस सूत्रों की मानें तो इसमें रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वाले संस्थान पर कानून की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई का भी प्रावधान है. ऐसे सभी संस्थान जो नोटिस के बाद भी अगर अपना रजिस्ट्रेशननहीं करवाते हैं तो पुलिस उनपर कानूनी कार्रवाई कर सकती है. पुलिस के पहल पर जिले के कई होटल संचालकों ने अपने संस्थान का रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसमें काशीपुर के शिवम होटल, मगरदहीघाट स्थित स्वर्ग होटल, डबल ट्री, राज होटल, बसुंधरा होटल, यात्री निवास सहित 20 होटल संचालकों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया गया है.
जिले में हैं चार विदेशी महिलाएं
वर्तमान में जिले में कुल चार विदेशी महिलाएं हैं. इसमें पाकिस्तान की मेहरुन निशा एवं फरहत आरा जो ताजपुर के कसबे अहार में रह रहीं हैं. वहीं खानपुर के सिरोल गांव में बंगला देश की समीना बेगम रह रहीं हैं. इन्होंने समस्तीपुर में अपनी आधी जिन्दगी गुजार दी हैं लेकिन कानूनी रूप से इन्हें आज तक भारत की नागरिकता प्राप्त नहीं हो पायी है. इन्हें हरेक साल अपना वीजा एक्सटेंशन करवाना पड़ता है.
एनआइसी से जुड़ना जरूरी
सभी संस्थानों को एनआइसी से जुड़ना है. इसको लेकर नोटिस भेजी जा चुकी है. करीब 20 होटल संचालकों ने फार्म भर कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. इसके संचालन के लिए विदेश शाखा के कर्मी को ट्रैंड किया गया है. जिनके देख-रेख में आइवीएफआरटी सिस्टम काम कर रही है.
नवल किशोर सिंह, एसपी, समस्तीपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें