20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात में चार घरों से लाखों का सामान चोरी

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के बोरिया पंचायत के जोगिया गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने चार घरों में चोरी कर लाखों की समान ले गये. इस बाबत थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुये गांव के ही चंद्रशेखर महतो ने नगद ,गहने समेत 70 हजार की चोरी होने की बात कही है. वहीं रामदेव महतो […]

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के बोरिया पंचायत के जोगिया गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने चार घरों में चोरी कर लाखों की समान ले गये.

इस बाबत थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुये गांव के ही चंद्रशेखर महतो ने नगद ,गहने समेत 70 हजार की चोरी होने की बात कही है. वहीं रामदेव महतो ने 50 हजार की नगद ,जेवर, रामाश्रय महतो ने 50 हजार के बर्त्तन गहने, व मो नौसाद ने एक लाख रुपये के गहने चारी होने का मामला दर्ज कराया है. घटना के बाबत ग्रामीणों ने बताया कि रोज के भांति वह लोग रात का खाना खाकर सोने चले गये.
इस दौरान घरों में सेंध लगाकर चोर एक एक कर घरों में चोरी करते रहे. इस दौरान चार घरों में तो उन्होंने चोरी कर ली है. मगर नंदन महतो के घर पहुंचकर जैसे ही टीवी लेकर चले घर वालों की नींद टूट गयी. हो हल्ला मचाने लग गये. जिसे सुनकर 30 – 35 की संख्या में चोर टीवी छोड़कर भाग खड़े हुये. इस बाबत थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार ने बताया कि टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
उजियारपुर : थाना क्षेत्र के भगवानपुर देसुआ पंचायत के वार्ड 7 में गुरुवार की रात सेंध काटकर चोरी का मामला प्रकाश में आया है.
इस संबंध में पीड़ित अशोक कुमार कापर ने थाने को आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. थाने को दिये आवेदन में पीड़ित श्री कापर ने कहा है कि वो अपने बेटी की शादी के लिये सोने व चांदी के जेवर, साड़ी, बरतन नगद ट्रंक में रखा था. इसी बीच गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने घर मे सेंध मारकर ट्रंक में रहे कुल 80 हजार रुपये मूल्य के सामान व नगद सहित जमीन का मूल दस्तावेज लेकर चंपत हो गये.
शुक्रवार की सुबह जब घर के लोगों ने सेंध काटा देखा तो इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ पीड़ित के घर पर जुट गयी. बेटी की विवाह के लिये रहे सामानों व नगदी की चोरी होने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें