13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेयर हाउस के गोदाम से 44 लाख की खाद गायब

समस्तीपुरः जितवारपुर स्थित बिहार स्टेट वेयर हाउस के गोदाम से लगभग 44 लाख से अधिक के खाद गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में बिहार स्टेट वेयर हाउस के प्रमंडली प्रबंधक सुधीर कुमार सिन्हा ने वेयर हाउस गोदाम के पूर्व इंचार्ज को दोषी माने हुए मुफस्स्लि थाना में लिखित आवेदन दिया […]

समस्तीपुरः जितवारपुर स्थित बिहार स्टेट वेयर हाउस के गोदाम से लगभग 44 लाख से अधिक के खाद गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में बिहार स्टेट वेयर हाउस के प्रमंडली प्रबंधक सुधीर कुमार सिन्हा ने वेयर हाउस गोदाम के पूर्व इंचार्ज को दोषी माने हुए मुफस्स्लि थाना में लिखित आवेदन दिया है.

प्रमडलीय प्रबंधक ने बताया कि वर्ष 2012 में रामश्रेष्ठ शर्मा को जितवारपुर स्थित व्यापार मंडल गोदाम में स्थित वेयर हाउस का इंचार्ज बनाया गया. इसके बाद उसे बक्सर में तबादला कर दिया गया. तबादले के बाद उनके द्वारा सभी गोदामों का प्रभार सौंप दिया गया. लेकिन जितवारपुर वेयर हाउस गोदाम का प्रभार नहीं दिया गया. इसके बाद डीएम के आदेश पर एक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर स्वत: प्रभार लेने का आदेश जारी किया गया.

इस दौरान गोदाम में लगभग 4400 बोरा इफको डीएपी खाद का बोरा होना चाहिए था. जांच के दौरान पाया गया कि नवंबर माह में 2140 बोरा खाद निर्गत किया गया था. जब शेष 2260 के बदले गोदाम में मात्र 30 बोरा खाद पाये गये. प्रमंडलीय प्रबंधक ने बताया कि गायब खाद की कीमत लगभग साढे चौबालिस लाख करीब होगी. इधर, सदर एसडीओ ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश मुफस्सिल थाना को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें