(समस्तीपुर) : बहादुरपुर पटोरी परीक्षा केंद्र में मंगलवार को मैट्रिक की परीक्षा की प्रथम पाली में द्वितीय पाली का प्रश्न पत्र देकर परीक्षार्थियों की परीक्षा ली गयी. दो घंटे बाद सीएस को इस भूल का आभास हुआ, तो छात्रों से कॉपी तथा प्रश्न पत्र लेकर उन्हें पुन: नयी उत्तर पुस्तिका और प्रथम पाली का प्रश्न पत्र दिया गया.
एसडीओ राजेश कुमार एवं डीएसपी रवीश कुमार केंद्र पर पहुंचे. सीएस धनंजय प्रसाद चौधरी ने बताया कि छात्रों को एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया.