समस्तीपुर : पिछले तीन महीने से गायब मुफस्सिल के पोखरैड़ा गांव के राहुल (12) का कंकाल बरामद हुआ है. 15 हजार रुपये के िलए उसके चाचा ने ही दो सहयोगियों के साथ उसे मार डाला था. हत्या के बाद शव को गन्ने के खेत में फेंक िदया था. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है.
Advertisement
15 हजार के लिए चाचा ने ही की थी राहुल की हत्या
समस्तीपुर : पिछले तीन महीने से गायब मुफस्सिल के पोखरैड़ा गांव के राहुल (12) का कंकाल बरामद हुआ है. 15 हजार रुपये के िलए उसके चाचा ने ही दो सहयोगियों के साथ उसे मार डाला था. हत्या के बाद शव को गन्ने के खेत में फेंक िदया था. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों […]
बताया जाता है िक गत 24 सितंबर को कोचिंग के िलए निकला राहुल घर नहीं लौटा था. उसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. इसके बाद उसके पिता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरैड़ा गांव निवासी रामकेवल दास ने बेटे की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस उपाधीक्षक सोमनाथ प्रसाद ने मंगलवार को मामले का खुलासा किया.
मामले में गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. डीएसपी ने बताया कि अपहरण के बाद राहुल के पिता ने गायब होने की प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी रही. इसी बीच 22 दिसंबर को रामकेवल दास ने सूचना दी कि उसके मोबाइल पर मैसेज भेजकर 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी है. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कदम उठाते हुए अनुसंधान के आधार पर गुड्डू महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसमें उसने पूरा मामला बता दिया.
पकड़े जाने के भय से की हत्या
अभियुक्तों ने कबूल किया कि 15 हजार रुपये लेने के लालच में रामबाबू कुमार ने राहुल शेष पेज 15 पर
देखें पेज तीन भी
15 हजार के…
को मेला घुमाने के बहाने अपहरण कर सहयोगियों के साथ हत्या कर दी. उसकी किताब को गंडक में फेंक दिया. पुलिस के समक्ष राम बाबू ने कहा कि दुर्गा पूजा में मूर्ति बनाने के लिए उसे पैसे की जरूरत थी. उसने गुड्डू से उधार मांगा. इस पर उसने अपने भतीजे के अपहरण का सुझाव दिया. जिसके बाद उसने बच्चे को उठा लिया.
उसने अपहृत राहुल को गुड्डू के घर रखने की बात कही, तो उसने इनकार कर दिया. इसके बाद सतमलपुर में संजीत को रखने को कहा. वह भी तैयार नहीं हुआ. पकड़े जाने के भय से तीनों ने मिल कर उसकी हत्या कर दी. रामकेवल दास कंकाल में फंसे शर्ट से बेटे की पहचान कर ली है. पुिलस कंकाल का डीएनए टेस्ट भी करायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement