शाहपुर पटोरी : पटोरी स्टेशन बाजार पर रेलवे की जमीन से डीआरएम के आदेश पर अतिक्रमण खाली कराने का अभियान चलाया गया. जिसमें आक्रोशित व्यवसायियों के द्वारा रेल पुलिस के साथ झड़प हुई. दुकानदार रामबालक पोद्दार ने बताया कि रेल के द्वारा आवंटित भूमि पर ही उनकी दुकान संचालित हो रही थी
और उन्होंने कोई अतिक्रमण नहीं कर रखा था जबकि वहां मौजूद रेल अधिकारी ने बताया कि उनके विरूद्घ कुछ शिकायतें थी जिसके कारण यह कार्रवाई करनी पड़ी. वहीं कई दुकानदारों ने बताया कि बिना किसी आदेश और पूर्व सूचना के उनके दुकान को हटाया जा रहा है जिसके कारण उनकी संपत्ति तथा दुकान की अन्य सामग्री व फर्नीचर का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. इधर दुकानदारों ने बताया कि दुकान में हुये नुकसान की भरपाई के लिए न्यायालय की शरण में जायेंगे.
विद्यापतिनगर अतिक्रमणमुक्त स्टेशन
विद्यापतिनगर. सोनपुर के डीआरएम एम के अग्रवाल ने गुरुवार की सुबह रेल पदाधिकारी एवं सुरक्षा बल के साथ विद्यापतिधाम स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन परिसर में लगे अतिक्रमण को तत्काल हटवाया. इससे अतिक्रमण के कारण विद्यापतिधाम की धुंधली पड़ती तस्वीर डीआरएम के पहुंचते ही साफ हो गयी़
और विद्यापतिधाम की पहचान में रौनकता लौट आयी़ अतिक्रमण को लेकर नये डीआरएम ने एक पखवाड़ा पूर्व अतिक्रमणकारी को नोटिश के जरिये रेलवे की जमीन को खाली करने के निर्देश दिया था.
लेकिन किसी ने नोटिश को गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद गुरुवार को अहले सुबह रेल अधिकारी जिसमें एसीएम,सीनीयर कमांडेंट एवं आपीएफ के जवान ने बिना अनुमति के रेलवे की जमीन पर दुकान एवं खड़े मकान को गिरा कर अतिक्रमणकारियों की मंशा पर पानी फेर दिया़ 84 दुकान व घर हटाये गये.
ये सभी वैसे दुकान व घर थे जो विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन के आसपास खाली जमीन में जबरन बनाये गये थे़ इ से लेकर स्थानीय रेल प्रशासन की पहल नाकाफी साबित होता रहा है़
जो डीआरएम के आने के बाद फलीभूत हो पाया़ अतिक्रमण खाली कराने के बाद अधिकारी ने रेल प्लेटफार्म पर बिना टिकट गाड़ियों की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों की पड़ताल की़ मौके पर दो यात्री पकड़े गये जिनसे प्रति व्यक्ति 260 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूला गया़