20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाटों की शुरू हुई साफ- सफाई

शाहपुर पटोरी : शुक्रवार को प्रभात खबर में छपी खबर ‘घाटों पर गंदगी का अंबार, कैसे होगा छठ पर्व’ को लेकर आखिरकार प्रखंड प्रशासन की नींद खुली़ शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम के निगरानी में वाया नदी स्थित तिवारी घाट की साफाई मजदूरों के द्वारा सुबह से प्रारंभ की गयी़ गौरतलब है कि […]

शाहपुर पटोरी : शुक्रवार को प्रभात खबर में छपी खबर ‘घाटों पर गंदगी का अंबार, कैसे होगा छठ पर्व’ को लेकर आखिरकार प्रखंड प्रशासन की नींद खुली़ शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम के निगरानी में वाया नदी स्थित तिवारी घाट की साफाई मजदूरों के द्वारा सुबह से प्रारंभ की गयी़ गौरतलब है कि वाया नदी स्थित कई घाटों पर पटोरी बाजार, चकसलेम, शाहपुर उण्डी आदि गांव के लोग छठ पूजा मनाने के लिए आते हैं.

इन घाटों पर गंदगियों, प्रदूषित जल व फिसलन भरी घाट को देखकर छठ व्रतियों के मन में घाटों की साफ-सफाई के लिए मन में कई प्रश्न कौंधने लगे थे़ कई ने तो अपने घर के अन्दर बने छोटे गड्डे में पानी भर कर छठ वर्त मनाने का निर्णय लिया था़ परंतु शुक्रवार से शुरू हुई प्रशासनिक महकमा द्वारा घाटों की सफाई को लेकर अनिश्चय के बादल खत्म होने के आसार नजर आने लगे है़ं

लोगों की माने तो बड़ी संख्या में सामूहिक सूर्योपासना पटोरी स्थित वाया नदी के कई घाटों पर छठ पूजा के दौरान देखने को मिलती थी़ चन्देश्वर दास, सुबोध कुमार, अशोक कुमार, राजेश कुमार महतो, गोविन्द सहनी, तारकेश्वर भरवे, प्रेमचन्द सहनी, प्रमोद कुमार साह आदि ने उम्मीद जतायी है कि समय रहते घाटों की सफाई में प्रशासन अमलीजामा पहनाने में सफल होगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें