मोरवा : मतगणना का दिन ज्यों ज्यों नजदीक आ रहा है वैसे वैसे प्रत्याशियों की दिल की धड़कन तेज होने लगी है. हालांकि मुख्य मुकाबला महागंठबंधन और एनडीए के बीच ही है. लेकिन सभी दलों के साथ साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी जीत का दावा ठोक रहे हैं.
इस बार किसके घर दो-दो दिवाली मनेगी यह कहना आसान नहीं है. प्रथम चरण के चुनाव के बाद कुछ दिनों तक लोग शांत रहे लेकिन जैसे ही मतगणना के दिनों की उल्टी गिनती शुरू हुई लोगों में इसके लिए उत्साह बढने लगा. महागठबंधन के विधासागर निषाद और एनडीए के सुरेश राय के बीच कांटे की टक्कर होने की बात बतायी जा रही है और मामूली वोटों से ही जीत हार होने का अनुमान लगाया जा रहा है लेकिन बसपा के दिनेश शर्मा, शिवसेना के अनिल कुमार शर्मा, समरस समाज पार्टी के सुचित्रा सिन्हा, निर्दलीय अभय कुमार सिंह, मुन्ना सहनी आदि भी जीत के दावे करते देखे जा रहे हैं.
मोरवा विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 38 हजार मतदाताओं में से 1 लाख 22 हजार वोटर ने ही अपने मतों से 18 प्रत्यााशियों का किस्मत इवीएम में कैद कर दिया. वोटर अंतिम समय नहीं खुले और सभी प्रत्यााशियों को एक सा भरोसा देते रहे. इसी भरोसे के आधार पर सभी प्रत्यााशी अपने को विजयी होते पा रहे हैं. महगठबंधन और एनडीए के उम्मीदवार का पलड़ा लोग बराबर का मान रहे हैं. मामूली सा फेरबदल किसी का सितारा बुलंद कर सकता है.